भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद अब 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. भारतीय टीम (Team India) ने अब तक खेले गए 2 वनडे मैचों में 1 में जीत हासिल की है, तो वहीं 1 मैच में भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. अब भारतीय टीम 1-1 से सीरीज में बराबरी पर है.
अब तक दोनों मैचों में भारत के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल (Rohit Sharma and Yashasvi Jaiswal) ने पारी की शुरुआत की है, लेकिन अब रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम (Team India) तीसरे वनडे में बड़ा बदलाव कर सकती है.
ये 2 खिलाड़ी कर सकते हैं तीसरे वनडे में Team India के लिए पारी की शुरुआत
भारत की ओपनिंग जोड़ी पहले 2 वनडे मैचों में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की रही है. भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के टेस्ट सीरीज में चोटिल होने की वजह से वो वनडे सीरीज से बाहर थे और इसी वजह से पहले 2 वनडे मैचों में सिर्फ 1 वनडे मैच खेलने वाले यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए पारी की शुरुआत की.
अब भारतीय टीम (Team India) ने तीसरे वनडे मैच में यशस्वी जायसवाल को बाहर रखने का फैसला किया है. यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन पहले 2 वनडे मैचों में कुछ खास नही रहा है. पहले वनडे मैच में उनके बल्ले से सिर्फ 18 रन निकले, वहीं दूसरे वनडे में भी सिर्फ 22 रन बनाकर चलते बने, इस दौरान उन्होंने 38 गेंदों का सामना किया.
अब तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम (Team India) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की जोड़ी के साथ मैदान में उतर सकती है. रोहित शर्मा पर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की वजह से दबाव साफ देखा जा सकता था और उन्हें अपना विकेट जल्दी गंवाना पड़ा.
ऋतुराज गायकवाड़ ने दूसरे वनडे में जड़ा है शतक
ऋतुराज गायकवाड़ वैसे तो बतौर ओपनर खेलते हैं, लेकिन पिछले 2 वनडे मैचों से उन्हें नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में मौका दिया जा रहा है, ऐसे में भारतीय टीम (Team India) तीसरे वनडे में उन्हें बतौर ओपनर मैदान में उतार सकती है, जिससे कि वो रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकें.
इसके पहले जब रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत की, तो दबाव हिटमैन पर था और यही वजह है कि उन्हें जल्दी अपना विकेट गंवाना पड़ा. यशस्वी जायसवाल बड़ा शॉट खेलने की कोशिस कर रहे थे, लेकिन वो गेंद को कनेक्ट नही कर पा रहे थे, पिछले 25 गेंदों में भारतीय टीम बाउंड्री नही लगा सकी थी, जिसके बाद रोहित शर्मा ने नांद्रे बर्गर की गेंद पर लगातार 3 चौके जड़े, लेकिन चौथा चौका लगाने के चक्कर में वो 14 रनों पर अपना विकेट गंवा बैठे.
