भारतीय टीम का मुकाबला अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहा है. लेकिन वही भारतीय टीम की निगाहें टी20 विश्वकप पर भी है. बता दें 7 फरवरी से विश्वकप की भारत में शुरुआत होगी. लेकिन उससे पहले फैंस को एक और बड़ा टूर्नामेंट देखने को मिलेगा. हालाँकि हाल ही में भारतीय टीम राइजिंग स्टार एशिया कप खेल कर आई है. लेकिन उमीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं रहा है अब एक बार फिर अंडर 19 एशिया कप का आगाज होना है. जिसमे महज गिनती के दिन बचे है. बता दें, पाकिस्तान के खिलाफ भारत को एशिया कप राइजिंग स्टार्स में हार मिली थी. ऐसे में अब अंडर 19 में भारत इसका बदल जरुर लेना चाहेगा.
ASIA CUP U-19 के लिए शेड्यूल, भारत-पाक की होगी भिड़ंत
एशिया कप U-19 का आगाज होने में अब गिनती के दिन बचे है. 12 दिसंबर को ही भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला खेलेगी. वही 14 दिसंबर को भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान से होगा. तीसरा मुकाबला भारतीय टीम 16 दिसंबर को खेलेगी. यूएई में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 12 दिसंबर से होगी. कुल 8 टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है. दोनों ग्रुप की टॉप-दो टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी.
BCCI ने किया भारतीय टीम का ऐलान
BCCI ने इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर चुकी है. भारतीय टीम के कप्तान आयुष माहत्रे को कप्तान नियुक्त किया है, आयुष माहत्रे अभी सूर्या, रहाने जैसे बड़े खिलाड़ियों के साथ सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे है. और 2 शतक जड़ चुके है अपनी टीम के लिए. वही उपकप्तान विहान मल्होत्रा को बनाया है. वही इस टीम में घातक खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को मौका दिया है. वेदांत त्रिपाठी और अभिज्ञान कुंडु भी शामिल हैं. युवराज गोहिल और कनिष्क चौहान मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालते हुए दिखाई देंगे.
अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम
आयुष महात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), वेदांत त्रिपाठी, अभिज्ञान कुंडु, हर्वेश सिंह, युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह (फिटनेस पर), उद्धव मोहन, अरोन जॉर्ज
