Posted inक्रिकेट, न्यूज

तीसरे वनडे के लिए अजित अगरकर ने किया भारतीय टीम का ऐलान, गौतम गंभीर के 3 पर्ची खिलाड़ियों को फिर मिला मौका

IND vs SA Team India BCCI Gautam Gambhir
Team India: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के 2 मैच खेले जा चुके हैं. इस सीरीज का पहला वनडे मैच रांची में खेला गया

Team India: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के 2 मैच खेले जा चुके हैं. इस सीरीज का पहला वनडे मैच रांची में खेला गया, जहां भारतीय टीम (Team India) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के शतक और हर्षित राणा (Harshit Rana) एवं कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की घातक गेंदबाजी के बदौलत 17 रनों से जीत लिया था, लेकिन दूसरे वनडे में भारतीय टीम को 4 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा. भारत के लिए विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने शतक लगाया, लेकिन ये शतक एडेन मार्करम (Aiden Markram) के एकलौते शतक के सामने फीका पड़ गया.

अब इस सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मैच विशाखापत्तनम में खेला जाना है, इस मैच के लिए अजित अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में भारतीय टीम का ऐलान हो चूका है और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के 3 पसंदीदा खिलाड़ी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं.

केएल राहुल की कप्तानी में विराट कोहली और रोहित शर्मा को मौका

तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम (Team India) की कमान केएल राहुल (KL Rahul) के हाथो में होगी. केएल राहुल ने अब तक दोनों ही वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है, लेकिन वो सिर्फ 1 में जीत दिला सके हैं. भारतीय टीम (Team India) की सबसे बड़ी परेशानी टॉस जीतने की रही है. टीम इंडिया लगातार 20 मैचों में टॉस गंवा चुकी है.

वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) ने शानदार प्रदर्शन के दम पर अपनी जगह बनाए रखा है. इन दोनों खिलाड़ियों के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं, इसी वजह से गौतम गंभीर और अजित अगरकर चाहकर भी इन्हें बाहर नही कर सके हैं.

गौतम गंभीर के 3 पर्ची खिलाड़ियों को मौका

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भी गौतम गंभीर के 3 पसंदीदा खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. इस लिस्ट में पहला नाम वाशिंगटन सुंदर का रहा है, जिन्होंने पहले 2 वनडे मैचों में न तो गेंद और न ही बल्ले से कुछ खास किया है. वहीं दूसरे खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी हैं, जो अब तक प्लेइंग 11 में जगह बनाने में नाकामयाब रहे हैं.

वहीं तीसरे खिलाड़ी हर्षित राणा हैं, जिन्हें बीसीसीआई की तरफ से लगातार गौतम गंभीर के कहने पर टीम इंडिया में शामिल किया जा रहा है. हर्षित राणा ने पिछले 3 मैचों में खुद को साबित किया है वो बल्ले से कुछ खास नही कर सके हैं, लेकिन गेंदबाजी में शानदार खेल दिखाया है. हर्षित ने पहले मैच में 3 तो दूसरे मैच में सिर्फ 1 विकेट झटका.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए Team India

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुुरेल.

ALSO READ: तीसरे वनडे से पहले गौतम गंभीर के लाडले पर जय शाह हुए नाराज, पहले लगाई डांट फिर दे डाली ये सजा

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...