Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs SA: तीसरे वनडे से पहले आई बुरी खबर, 2 खिलाड़ी चोटिल होकर हुए सीरीज से बाहर, कप्तान और कोच की बढ़ी परेशानी

IND vs SA Team India BCCI
IND vs SA: तीसरे वनडे से पहले आई बुरी खबर, 2 खिलाड़ी चोटिल होकर हुए सीरीज से बाहर, कप्तान और कोच की बढ़ी परेशानी

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. 2 मैचों के बाद अब ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. भारतीय टीम (Team India) ने पहले वनडे मैच को 17 रनों से अपने नाम किया, वहीं दूसरे वनडे मैच को भारतीय टीम 4 विकेट से गंवा बैठी. अब 2 मैचों के बाद ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और भारतीय टीम अगले मैच को हर हाल में जीतना चाहती है.

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच इससे पहले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जहां भारतीय टीम को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था. ऐसे में अगर टीम इंडिया को अपनी इज्जत बचानी है, तो हर हाल में इस मैच को जीतना होगा.

IND vs SA: तीसरे वनडे से पहले चोटिल हुए ये 2 खिलाड़ी

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे से पहले बुरी खबर आ रही है. टीम के 2 खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. दूसरे वनडे के दौरान ये दोनों खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. इस लिस्ट में पहला नाम नांद्रे बर्गर (Nandre Burger) का है, जो गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे और उनके ओवर एडेन मार्करम को पूरा करना पड़ा था.

वहीं दूसरा झटका टीम को टोनी डी जॉर्जी (Tony de Zorzi) के रूप में लगा, जब टीम वो रन लेने के दौरान चोटिल हो गए. इसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाना पड़ा था. इसके बाद जब साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा से दोनों की फिटनेस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मै डॉक्टर नहीं हूँ.

टेम्बा बावुमा ने दोनों की चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि

“वो बेहतर हालत में दिखाई नहीं दे रहे थे. नांद्रे बर्गर अपना पूरा स्पेल नहीं डाल पाए, जबकि टोनी को भी बाहर जाना पड़ा. अगर हमें तीसरे वनडे में जरूरत पड़ी, तो हमारे पास कई प्लेयर्स हैं, जो अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं.”

IND vs SA: तीसरे वनडे में इन दोनों खिलाड़ियों का खेलना मुश्किल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच में इन दोनों खिलाड़ियों का खेलना मुश्किल है और इन दोनों के बाहर होने से साउथ अफ्रीका टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कमजोर होने वाली है. ऐसे में भारतीय टीम की कोशिस होगी कि हर हाल में इन दोनों खिलाड़ियों की अनुपस्थिति का फायदा उठाया जाए.

वहीं भारतीय टीम को भी तीसरे वनडे में पुरानी गलतियों को दोहराना होगा. भारतीय टीम ने दूसरे वनडे मैच में बहुत सारी गलतियां की. खासकर टीम इंडिया ने फील्डिंग में बहुत से रन लुटाए थे.

ALSO READ: IND vs SA तीसरे वनडे के लिए यशस्वी-प्रसिद्ध की छुट्टी, पंत को मौका, हार के बाद प्लेइंग XI तय! इस खिलाड़ी पर गिरी गाज

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...