IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ने दूसरा वनडे मैच में अपनी जीत को जारी नहीं रख सकी . भारत एक बार फिर लगातार 20वां वनडे मैच में टॉस हार गया. कप्तान केएल राहुल ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कोहली की शतकीय पारी की मदद से भारत ने 359 रन का लक्ष्य जरुर खड़ा किया लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम (IND vs SA) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. और टॉप आर्डर के बल्लेबाज ने शतकीय पारी खेली. और साउथ अफ्रीका ने आराम से यह मुकाबला 4 गेंद रहते ही 4 विकेट से जीत लिए. अब IND vs SA सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली है.
रायपुर में कोहली का कोहराम, ऋतुराज ने ठोका तूफानी शतक
रायपुर के मैदान में IND vs SA मैच टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा के रूप में शुरुआती झटका लगा वही यशस्वी जायसवाल भी इस बार सफल साबित हुए वह लगातार दूसरी बार ओपनिंग में फ्लॉप रहे है. भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी के लिए आये विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी संभाली. भारतीय टीम के लिए एक बार फिर विराट कोहली चट्टान की तरह खड़ा हुए वही उनका साथ देने उतरे नंबर 4 पर ऋतुराज गायकवाड़(Ruturaj Gaikwad).
उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की. गायकवाड़ ने महज 77 गेंद में शतक पूरा किया. उन्होंने 105 रन की जबरदस्त पारी खेली. वही विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 53 वां वनडे शतक ठोका. इसनकी मदद से टीम मजबूत स्थिति में पहुंची लेकिन इसके बाद आखिरी 10 ओवर में केएल राहुल और जडेजा की मौजूदगी टीम में तेजी से रन नहीं बन सकी. हलांकि केएल की अंतिम ओवर में जबरदस्त 18 रन की पारी से भारत 359 रन का लक्ष्य खड़ा किया.
इस वजह से हारा भारत
IND vs SA दूसरे वनडे में लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने बेहतरीन शुरुआत मिली. ओपनर बल्लेबाज एडन मारक्रम बेहतरीन बल्लेबाजी किये उन्होंने शानदार शतक जड़ा. अफ्रीका टीम के तरफ से खिलाड़ियों ने बेहतरीन साझेदारी बनाकर खेली. अफ़्रीकी टीम के टॉप आर्डर के बल्लेबाजी चली और जीत हासिल की. टेम्बा बावुमा ने अहम् 48 रन का योगदान दिया. वही मैथ्यू ब्रेतिक्जे 68 रन बनाया और डेवाल्ड ब्रेविस ने 34 गेंद में 54 रन की पारी खेली.
वही भारत की हार की वजह सबसे बड़ी खराब फील्डिंग नजर आई. जहाँ एक नहीं कई मौके और रन गंवाये है. यशस्वी ने कैच छोड़े जब एडन 53 रान पर खेल रहे थे बाद उनकी शतक से अफ़्रीकी टीम मजबूत हुई. वाइड थ्रो फेंकी. वही विकेट के लिए गेंदबाजी में मजबूत नहीं दिखी.
