Temba Bavuma: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच आज रायपुर में खेला गया, भारतीय टीम (Team India) को इस मैच में 358 रन बनाने के बावजूद 4 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा. भारत की हार में सबसे बड़ी भूमिका ओंस की रही और भारतीय गेंदबाज इस बड़े लक्ष्य का बचाव करने में असफल रहे.
भारत को हराने के बाद साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने पोस्ट मैच में बात की और अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ़ की, इसी के साथ उन्होंने वो वजह बताई जिसके कारण भारतीय टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा.
Temba Bavuma ने जीत के बाद टीम इंडिया पर कसा तंज
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने 359 रनों का सफलता से पीछा करने के बाद टीम इंडिया पर एक बार फिर तंज कस दिया है और कहा है कि साउथ अफ्रीका की टीम जानती है कि भारत को कैसे हराना है. तेम्बा बावुमा ने कहा कि
“जीत की खुशी है. इस मैच से पहले हम सभी सोच रहे थे कि गेंद से कैसे बेहतर प्रदर्शन किया जाए. शीर्ष क्रम में साझेदारियाँ हुईं, हमारा प्रदर्शन बेहतर रहा, अविश्वसनीय खेल रहा, रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा किया और यह दर्शाता है कि हमें इस भारतीय टीम के खिलाफ कितना अच्छा खेलना है.”
टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने कहा कि एडेन मार्करम (Aiden Markram) के साथ मेरी साझेदारी ने मैच का रुख बदला, वहीं डेवाल्ड ब्रेविस को जल्दी भेजने की रणनीति मास्टरस्ट्रोक रहा, जिसने टीम इंडिया को इस मैच से काफी दूर कर दिया. टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने कहा कि
“मैंने एडेन के साथ साझेदारी बनाने की कोशिश की, खेल को गहराई तक ले जाने की कोशिश की और यह सब साझेदारियों पर ही निर्भर था. ब्रेविस को जल्दी भेजने की रणनीति हमारे पक्ष में रही, इस जीत से हम काफी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं. यहाँ मौजूद खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ हैं, पोज़िशन के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा है, बल्लेबाज़ जानते हैं कि उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. इस तरह के प्रदर्शन हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं.”
विराट कोहली और रुतुराज गायकवाड़ का शतक गया बेकार
भारतीय टीम के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) ने 102 और रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने 105 रनों की पारी खेली, लेकिन इनकी शतकीय पारी एडेन मार्करम के शतक के सामने बेकार रही. साउथ अफ्रीका की टीम ने 4 गेंद शेष रहते इस मैच को अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम के लिए 40 से 50 ओवर के बीच का खेल भारी पड़ गया.
जब तक विराट कोहली और रुतुराज गायकवाड़ ने बल्लेबाजी की टीम इंडिया इस मैच में बनी हुई थी, लेकिन इन दोनों के आउट होते ही माहौल बदल गया और इसके बाद आने वाले रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने धीमी पारी खेली, जिसकी बदौलत अंत के 10 ओवर में भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही, हालांकि एक छोर से केएल राहुल (KL Rahul) ने जरुर रन बनाए.
ALSO READ: IND vs SA: कोहली का शतक, गायकवाड़ का शतक फिर भी इस वजह से हारी भारतीय टीम, दिख गया गंभीर की कमजोरी
