Posted inक्रिकेट, न्यूज

2 करोड़ के अर्जुन तेंदुलकर के सामने नही टिक सका 23.75 करोड़ का खिलाड़ी, फिर जूनियर तेंदुलकर ने मचाया कोहराम

Arjun Tendulkar SMAT
2 करोड़ के अर्जुन तेंदुलकर के सामने नही टिक सका 23.75 करोड़ का खिलाड़ी, फिर जूनियर तेंदुलकर ने मचाया कोहराम

आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले जब से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को रिलीज किया है वो बेहद ही शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. आईपीएल 2026 में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते नजर आने वाले हैं. अर्जुन तेंदुलकर इस समय गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाए हुए हैं.

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने गोवा के लिए मध्यप्रदेश के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन किया कि उस तूफान में 23.75 करोड़ का खिलाड़ी भी उड़ गया. अर्जुन के शानदार प्रदर्शन की बदौलत गोवा ने मध्यप्रदेश पर जीत हासिल की.

Arjun Tendulkar के सामने बेबस दिखे मध्यप्रदेश ले बल्लेबाज

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने इससे पहले चंडीगढ़ के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया था. अब एक बार फिर उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ उसी फॉर्म को बरकरार रखा है. अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, लेकिन थोड़े महंगे साबित हुए और 36 रन लुटा दिए.

हालांकि अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने सबसे पहले सलामी बल्लेबाज शिवांग कुमार को डक पर चलता किया. इसके बाद अंकुश सिंह को उन्होंने 3 रनों पर आउट किया. उसके बाद उन्होंने अपना तीसरा विकेट आईपीएल के 23.75 करोड़ के खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर के रूप में लिया. वेंकटेश ने 13 गेंदों में सिर्फ 6 रन बनाए.

गोवा ने हासिल की अर्जुन तेंदुलकर की बदौलत जीत

मध्य प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हरप्रीत सिंह के 52 गेंदों में 80 रनों की विस्फोटक पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 170 रन बनाए. इस दौरान गोवा के लिए सबसे ज्यादा विकेट जूनियर तेंदुलकर ने लिया उन्होंने 3 टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.

इसके बाद जब गोवा की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो सुयश प्रभुदेसाई ने नाबाद 50 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 75 रनों की पारी खेली, जबकि अभिनव तेजराणा ने 33 गेंदों में 55 रन बनाए. इन खिलाड़ियों की बदौलत गोवा ने 18.3 ओवरों में ही सिर्फ 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...