Posted inक्रिकेट, न्यूज

दूसरे वनडे के लिए बदली टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी, गौतम गंभीर ने रोहित-यशस्वी की जगह इन 2 को दिया मौका

IND vs SA Team India Opening
दूसरे वनडे के लिए बदली टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी, गौतम गंभीर ने रोहित-यशस्वी की जगह इन 2 को दिया मौका

Team India: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेला जा रहा है. भारतीय टीम (Team India) इस सीरीज के पहले मैच को 17 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. वहीं अब दूसरा वनडे मैच जीतकर टीम इंडिया इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम करना चाहेगी. इसके लिए टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.

भारतीय टीम (Team India) दूसरे वनडे में सबसे बड़ा बदलाव अपने ओपनिंग जोड़ी को लेकर कर सकती है. भारतीय टीम के लिए पहले वनडे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने भारत के लिए पारी की शुरुआत की थी और अब एक नई जोड़ी के साथ दूसरे वनडे में उतर सकती है.

ये 2 खिलाड़ी कर सकते हैं Team India के लिए पारी की शुरुआत

पहले वनडे मैच में भारत के लिए पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की जोड़ी ने किया था. पहले विकेट के लिए इन दोनों के बीच सिर्फ 25 रनों की साझेदारी हुई थी, इस दौरान यशस्वी जायसवाल मिले हुए मौके को भुनाने में असफल रहे थे और सिर्फ 18 रन बनाकर चलते बने थे.

अब रिपोर्ट्स की मानें तो दूसरे वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 बदलने वाली है और इस मैच में भारत के लिए रोहित शर्मा एवं ऋतुराज गायकवाड़ की जोड़ी टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करते नजर आ सकती है. रोहित शर्मा पिछले 3 वनडे मैचों से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में कुछ खास नही किया था, लेकिन दूसरे वनडे मैच में उन्होंने शानदार 73 रनों की पारी खेली, इसके बाद उन्होंने तीसरे वनडे मैच में नॉटआउट 123 रन बनाए, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 57 रनों की पारी खेली थी.

इसके साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के दौरान 2 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि जब उन्हें मुख्य टीम इंडिया में मौका मिला तो नंबर 4 पर मौका दिया गया, जहां वो सिर्फ 8 रन ही बना सके, उन्होंने इस दौरान 14 गेंदों का सामना किया था.

Team India में देखने को मिलेंगे ये 3 बदलाव

भारतीय टीम में इसके अलावा 3 और बदलाव देखने को मिल सकते हैं. भारतीय टीम में तिलक वर्मा, ऋषभ पंत और नीतीश कुमार रेड्डी की वापसी हो सकती है. वहीं यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर और प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर किया जा सकता है. पहले वनडे में इन तीनो खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से बेहद निराश किया था.

ALSO READ: भारतीय टीम के हेड कोच और मुख्य चयनकर्ता दोनों की हो चुकी है छुट्टी, विराट कोहली से उलझने की मिली सजा

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...