Virat Kohli: भारतीय टीम (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) पिछले कुछ समय से चर्चा में बने हुए हैं. इन दोनों के काम करने का तरीका क्रिकेट फैंस और क्रिकेट के एक्सपर्ट को पसंद नही आ रहा है. इन दोनों को टीम इंडिया से बाहर करने की मांग तेज हो रही है. सोशल मीडिया पर फैंस इन्हें बाहर करने की मांग कर रहे हैं.
हालांकि ये पहला मौका नही है, जब कोच और मुख्य चयनकर्ता को भारतीय टीम से बाहर करने की मांग उठी हो और उन्हें बाहर कर दिया गया है. इससे पहले भी ऐसा हो चूका है. जब विराट कोहली (Virat Kohli) और महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता को बाहर किया गया है.
Virat Kohli की कप्तानी में अनिल कुंबले को किया गया था बाहर
भारतीय टीम की कमान जब विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथो में थी, तो रवि शास्त्री के बाद अनिल कुंबले (Anil Kumble) को टीम इंडिया का कोच बनाया गया था. अनिल कुंबले को जून 2016 में भारतीय टीम का कोच बनाया गया था, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) से विवाद के बाद 2017 जून में अनिल कुंबले को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.
उस समय टीम इंडिया के हेड कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के आपसी मतभेद की वजह से टीम इंडिया को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में पाकिस्तान के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा था. अब एक बार फिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली के साथ हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का विवाद देखने को मिल रहा है.
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में मुख्य चयनकर्ता को किया गया था बाहर
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2011 विश्व कप अपने नाम किया था, लेकिन इसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया के सामने सीरीज में भारतीय टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा था, उस समय भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता मोहिंदर अमरनाथ थे और वो इस सीरीज में शर्मनाक हार का बाद विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया की कप्तानी से हटाना चाहते थे.
हालांकि उस समय बीसीसीआई की कमान एन श्रीनिवासन के हाथो में थी और उन्हें महेंद्र सिंह धोनी पर काफी विश्वास था. इसी वजह से उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को तो कप्तानी से नही हटाने दिया उल्टा मोहिंदर अमरनाथ को उनके पद से हटा दिया गया था. इसके बाद विक्रम राठौर और संदीप पाटिल को रोजर बिन्नी, सबा करीम और रजिंदर हंस को नया चयनकर्ता बनाया गया था.
