Posted inक्रिकेट, न्यूज

साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाकी 2 वनडे के लिए अपडेटेड टीम इंडिया का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका

IND vs SA Team India BCCI Gautam Gambhir
साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाकी 2 वनडे के लिए अपडेटेड टीम इंडिया का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका

Team India: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच इस समय 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, इसके बाद दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है. भारतीय टीम (Team India) ने अब तक खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला वनडे मैच रांची में विराट कोहली (Virat Kohli) के शानदार शतक एवं कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) एवं हर्षित राणा (Harshit Rana) की घातक गेंदबाजी के दम पर 17 रनों से जीत लिया है.

भारतीय टीम (Team India) को अब बाकी के 2 मैच इस सीरीज में और खेलने हैं, जिसमे से दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर को रायपुर में खेलना है, जबकि तीसरा और अंतिम वनडे मैच 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाना है.

बीसीसीआई ने अंतिम 2 वनडे मैचों के लिए फाइनल की Team India

बीसीसीआई ने अंतिम 2 वनडे मैचों के लिए उसी टीम को आगे बनाए रखा है, जो पहले वनडे मैच में टीम इंडिया का हिस्सा थे. टीम इंडिया की कमान केएल राहुल के हाथो में है. वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम इंडिया का हिस्सा हैं. भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा को बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर और कोच गौतम गंभीर टीम इंडिया से बाहर करने का कोई मौका नही छोड़ रहे हैं, लेकिन फिर भी वो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाए रखी है और साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में भी प्लेइंग 11 में खेलते नजर आने वाले हैं. वहीं टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल को मौका दिया है. वो शुभमन गिल की अनुपस्थिति में एक बार फिर भारत के लिए पारी की शुरुआत करते दिखेंगे.

गौतम गंभीर के 3 पसंदीदा खिलाड़ियों को एक बार फिर मौका

अंतिम 2 वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया में कोच गौतम गंभीर के 3 पसंदीदा खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. इस लिस्ट में पहला नाम हर्षित राणा का है, जिन्होंने पिछले 2 वनडे मैचों में शानदार प्रदर्शन करके खुद को साबित किया है, उन्होंने रांची में 10 ओवर में 65 रन गंवाकर 4 विकेट अपने नाम किया था.

वहीं दूसरा नाम वाशिंगटन सुंदर का है, जिन्होंने गेंदबाजी में कुछ खास नही किया उन्हें 3 ओवर मिले थे, वहीं बल्ले से भी पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे. वहीं इस लिस्ट में तीसरा नाम नीतीश कुमार रेड्डी का है, जिन्हें अब तक प्लेइंग 11 में मौका नही मिला है और दूसरे वनडे में उन्हें मौका मिलना मुश्किल होगा.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंतिम 2 वनडे मैचों के लिए Team India

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल.

ALSO READ: रायपुर पहुंचते ही टीम इंडिया में बढ़ा मतभेद, कोच गौतम गंभीर ने कहा विराट और रोहित आकर मेरे पास बात करें….

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...