Posted inक्रिकेट, न्यूज

रांची में गंभीर की मौजूदगी में टीम इंडिया का मैच देखने क्यों नही गए महेंद्र सिंह धोनी, अब हुआ असली वजह का खुलासा

MS Dhoni kl rahul
रांची में गंभीर की मौजूदगी में टीम इंडिया का मैच देखने क्यों नही गए महेंद्र सिंह धोनी, अब हुआ असली वजह का खुलासा

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के घर रांची में खेला गया. भारतीय टीम (Team India) जब भी रांची में खेलती है, तो महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) हर बार भारत का मैच देखने पहुंचते हैं, लेकिन इस बार वो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच देखने नही पहुंचे.

पिछली बार जब भारतीय टीम ने वहां टेस्ट मैच खेला था, तब भी धोनी (MS Dhoni) वहां मौजूद थे, लेकिन साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ खेले गए 30 नवंबर वाले मैच में देखने नही पहुंचे. अब इसके पीछे की वजह का खुलासा हुआ है.

इस वजह से MS Dhoni ने नही देखा भारत और अफ्रीका के बीच का मैच

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपने घर में खेला गया पहला वनडे मैच क्यों नही देखा. इसका खुलासा अब झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के सचिव सौरभ तिवारी ने बताया है. सौरभ तिवारी (Saurabh Tiwary) को टीम इंडिया का दूसरा धोनी कहा जाता था, लेकिन वो धोनी की तरह अपनी पहचान नही बना सके.

सौरभ तिवारी ने संन्यास लेने के बाद अब झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के सचिव का कार्यभार संभाल रहे हैं. अब उन्होंने बताया है कि धोनी (MS Dhoni) क्यों मैच देखने क्यों नही आए. सौरभ तिवारी ने कहा कि

“मेरी कुछ दिन पहले धोनी भैया से बात हुई थी. उन्होंने मुझे पहले ही कह दिया था कि मैं मैच देखने नहीं आ पाऊंगा, क्योंकि मैं उस दिन रांची में नहीं रहूंगा. अपने बीजी शेड्यूल की वजह से धोनी भारत और साउथ अफ्रीका का मैच देखने नहीं आ सके.”

विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर कही ये बात

सौरभ तिवारी, विराट कोहली (Virat Kohli) के काफी करीबी रहे हैं, उन्होंने विराट कोहली के साथ अंडर-19 विश्व कप 2008 खेला हुआ है, वो विश्व कप विनिंग टीम का हिस्सा थे. वहीं आईपीएल में भी वो आरसीबी (RCB) का लंबे समय तक हिस्सा रहे हैं, इसके साथ ही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ काफी क्रिकेट खेला है. अब सौरभ तिवारी ने इन दोनों के विश्व कप 2027 (ICC World Cup 2027) खेलने को लेकर कहा कि

 “दोनों खिलाड़ियों को ज्यादा लंबा नहीं सोचना चाहिए और अपने आगामी मैच पर फोकस करना चाहिए. जिस तरह की क्रिकेट रोहित शर्मा और विराट कोहली खेल रहे है. मुझे लगता है कि दोनों आसानी के साथ वनडे विश्व कप 2027 खेल जाएंगे”.

ALSO READ: ईशान किशन को क्यों नही मिल रहा टीम इंडिया में मौका? झारखंड के दूसरे धोनी ने बीसीसीआई पर लगाया बड़ा आरोप

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...