Rohit Sharma: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच कल रांची में खेला गया, जिसे भारतीय टीम (Team India) ने 17 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय टीम की जीत में सबसे बड़ी भूमिका विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की रही है. इन दोनों खिलाड़ियों की बदौलत ही भारतीय टीम अब तक 2 मैच जीत सकी है.
वहीं भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma and Virat Kohli) को लेकर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने एक अलग ही माहौल बनाया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों के बीच सबकुछ ठीक नही है.
Rohit Sharma और गौतम गंभीर के बीच हुई जबरदस्त बहस?
विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पिछले 2 मैचों में शानदार प्रदर्श किया है. रोहित शर्मा ने पिछले 3 वनडे मैचों में से 2 में अर्द्धशतक और 1 में शतक ठोका है, वहीं विराट कोहली ने पिछले 2 मैचों में 1 अर्द्धशतक और 1 शतक ठोक दिया है. अब रांची वनडे मैच के दौरान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है.
इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा, कोच गौतम गंभीर को कुछ समझाते नजर आ रहे हैं. रोहित शर्मा अपने हाथो को हिलाकर गौतम गंभीर से कुछ कह रहे हैं, जिसके बाद फैंस ने गौतम गंभीर को ट्रोल करना शुरू कर दिया है और उनका कहना है कि रोहित शर्मा ने गौतम गंभीर की हेकड़ी निकाल दी है और उन्हें समझा दिया है कि उनके बिना गौतम गंभीर कुछ नही हैं.
Gautam Gambhir after realising he’s nothing without Rohit Sharma.😂🔥 pic.twitter.com/3QEJnFH0BS
— Rohan💫 (@rohann__45) November 30, 2025
कैसा रहा मैच में Rohit Sharma का प्रदर्शन
रांची वनडे मैच में रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल के साथ भारतीय पारी की शुरुआत की, लेकिन उन्होंने खुद स्ट्राइक न लेकर यशस्वी को स्ट्राइक पर रखा. इस दौरान उन्हें पहले 6 ओवर में ज्यादा गेंदे खेलने का मौका नही मिला. रोहित शर्मा सिडनी में शतक लगाकर आ रहे थे और उन्होंने उसी फॉर्म को रांची में भी दिखाया.
रोहित शर्मा ने रांची में 51 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 57 रन बनाए और शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे, लेकिन तभी एक गेंद को उन्होंने गलत पिक किया और बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. रोहित शर्मा एलबीडब्ल्यू आउट हुए.
