Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs SA: जीत के बावजूद दूसरे वनडे के लिए बदली भारतीय टीम का ऐलान, 3 विकेटकीपर, 4 ऑलराउंडर, 4 तेज गेंदबाज को मौका

भारतीय टीम
भारतीय टीम

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का पहला मैच रांची के मैदान में खेला गया. इस मैच में भारत टॉस हार गयी और पहले बल्लेबाजी की और कोहली की दमदार पारी की बदौलत 349 रन का लक्ष्य खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने जबरदस्त टक्कर दिया और शुरुआत में 3 विकेट गिरने के बावजूद टक्कर दिया.

साथ में भारत को अंतिम ओवर में जीत मिली. इस मैच में भारतीय टीम 17 रन से 1-0 की बढ़त बना चुका है. अब दोनों देश के लिए अगले 2 मैच बाकी जिसमे दोनों टीम बेहतरी प्रदर्शन कर सीरीज में वापसी करना चाहेगी.

पहले वनडे में जीत के बाद दूसरे वनडे जानिए कब, कहा, खेला जायेगा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का अगला मैच अब रायपुर में खेला जायेगा.दूसरे मुकाबले की बात की जाए तो सीरीज का अगला मैच 3 दिसंबर दिन बुधवार को खेला जाएगा. ये मैच रायपुर में होगा. पहले और दूसरे वनडे में ज्यादा वक्त का समय नहीं है. यानी टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका की टीम जल्द ही रांची से रायपुर के लिए रवाना हो जाएगी. रायपुर के मैदान में करीब 3 साल बाद मुकाबला खेला जायेगा. इस मैच से पहले भारतीय टीम की बात करे तो 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है.

वनडे में बदली हुई भारतीय टीम ऐलान

अगले मुकाबले के लिए भारतीय टीम का ऐलान ही चुका है. 15 सदस्यीय भारतीय टीम में 3 विकेट कीपर अल्लेबज को रखा है जिसमे केएल राहुल है ही साथ में ऋषभ पंत, और ध्रुव जुरेल को भी मौका मिला है. वही ऑलराउंडर के लिहाज से 4 खिलाड़ी टीम में शामिल है नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, रविंद्र जडेजा और खुद गेंदबज हर्षित राणा भी है हर्षित बेहतरीन बल्लेबाजी भी जानते है और गंभीर उनसे बल्ले से रन की भी उम्मीद करते है उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन छक्के भी लगाया था. इसलिए 4 ऑलराउंडर कहा जाता है. तेज गेंदबाज हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, वही चौथे तेज गेंदबाज में नितीश कुमार रेड्डी का भी नाम है.

दूसरे वनडे के लिए बदली हुई भारतीय टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल

ALSO READ:विराट कोहली के शतक लगाने के बाद गुस्से में लाल हुए गौतम गंभीर, जानिए क्यों आया भारतीय कोच को गुस्सा

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...