Posted inक्रिकेट, न्यूज

विराट कोहली के शतक लगाने के बाद गुस्से में लाल हुए गौतम गंभीर, जानिए क्यों आया भारतीय कोच को गुस्सा

Gautam Gambhir Virat Kohli BCCI
विराट कोहली के शतक लगाने के बाद गुस्से में लाल हुए गौतम गंभीर, जानिए क्यों आया भारतीय कोच को गुस्सा

Virat Kohli: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, इस सीरीज का पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के घर रांची में खेला गया, भारतीय टीम (Team India) ने इस मैच में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 349 रन बना डाले. भारतीय टीम की जीत में सबसे बड़ी भूमिका विराट कोहली (Virat Kohli) की रही.

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली, आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बाद पहली बार भारतीय मैदान पर खेलने उतरे. विराट कोहली ने इस दौरान भारतीय फैंस का जमकर मनोरंजन किया. विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार शतक जड़ा.

Virat Kohli के शतक से जले गौतम गंभीर?

विराट कोहली रांची में 3 नंबर पर यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे, विराट कोहली ने इसके बाद पहले गेंद से ही शानदार प्रदर्शन किया. विराट कोहली ने मात्र 120 गेंदों में 135 रनों की तूफानी पारी खेली. विराट कोहली ने इस दौरान चौके छक्के की बारिश की. विराट कोहली ने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और 7 छक्के जड़े.

विराट कोहली (Virat Kohli) जब 99 रनों पर थे, तो उन्होंने एक शानदार चौका जड़ा और अपना शतक पूरा किया, इसके बाद वो हवा में उछलकर जश्न मनाया. इस दौरान ड्रेसिंग रूम से रोहित शर्मा ने विराट कोहली की इस पारी पर गजब का रिएक्शन दिया, जिसे गौतम गंभीर को जवाब के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन विराट कोहली के शतक पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) काफी निराश दिखे.

विराट कोहली को टेस्ट से हटाने में गौतम गंभीर का हाथ?

भारतीय टीम के कोचिंग की कमान जब से गौतम गंभीर को सौंपी गई है, तब से भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को घर में एक टेस्ट सीरीज हारने के बाद जबरदस्ती टेस्ट से संन्यास दिलाया गया.

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 के बीच 1 हफ्ते के अंदर ही बारी-बारी से संन्यास का ऐलान कर दिया था, वहीं इन दोनों को वनडे से भी बाहर किया जा रहा था, लेकिन लगातार 2 सीरीज में जिस तरह का इन्होने प्रदर्शन किया है, टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है.

ALSO READ: सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली वनडे में कौन है महान बल्लेबाज? सुनील गावस्कर ने सबसे सामने किया ऐलान

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...