साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ने पहले वनडे मैच में जबरदस्त जीत हासिल की. इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी की और विराट कोहली ने इस मैच में जबरदस्त पारी खेली. उन्होंने 135 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 7 छक्के भी जड़े थे. कोहली के इस पारी की मदद से भारत ने स्कोर बोर्ड पर 349 रन खड़ा किया था. हालाँकि भारत को जीत आसानी से नहीं मिली और केवल 17 रन से साउथ अफ्रीका हारी.
लेकिन विराट कोहली ने इस मैच में अपने बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया. वह 37 साल के उम्र में भी रन बल्ले से बरस रहे है. कोहली ने वनडे में अपना 52 वां शतक ठोका. वही करियर का 83 शतक ठोक चुके है. विश्व में कोहली अकेले है जिनके वनडे में सबसे ज्यादा शतक है.
सचिन और विराट कोहली में सबसे महान बल्लेबाज कौन
विराट कोहली का तुलना सचिन तेंदुलकर से हमेशा होता रहा है. वनडे के रिकॉर्ड मामले में सचिन ऊपर तो कोहली आ चुके है लेकिन इन दोनों में सबसे महान बल्लेबाज कौन है. इसक खुलासा खुद पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कर दिया है.
गावस्कर ने ‘जियोस्टार’ से कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई शक है. मेरा मतलब है कि यह सिर्फ मैं नहीं सोचता हूं. मुझे लगता है कि जो लोग उनके साथ और उनके खिलाफ खेले हैं वे सभी इस बात से सहमत हैं कि वह वनडे फॉर्मेट में सबसे महान हैं.’
ऐसे में खुद दिग्गज गावस्कर ने ऐलान कर दिया कोहली ही महान बल्लेबाज वनडे के है. आगे उन्होंने कहा
सुनील गावस्कर ने कहा
आगे गावस्कर ने बात करते हुए कहा कोहली को महान मानना बस मेरा राय नही है बल्कि पोंटिंग भी कहते है उन्होंने कहा कि,
‘देखिए, कोहली ने 52 शतक बनाए हैं. यह उन्हें बहुत ऊपर ले जाता है, ऐसा कह सकते हैं.’
गावस्कर ने कहा, ‘मैंने अभी सुना कि रिकी पोंटिंग ने कहा कि उन्होंने जिन्हें देखा है उनमें कोहली वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ हैं. मेरा मतलब है कि जब कोई ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कहता है कि कोहली सबसे अच्छे हैं तो मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई बहस की गुंजाइश है. हर कोई इस बात से सहमत होगा कि किसी ऑस्ट्रेलियाई से तारीफ मिलना बहुत कम होता है.
ALSO READ:भारत से मिली शिकस्त के बाद एडेन मार्करम ने खोया अपना आपा इस खिलाड़ी को ठहराया हार का जिम्मेदार
