Kl Rahul: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम एक बार फिर टॉस हार गयी और पहले बल्लेबाजी करनेका फैसला किया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने पहले बल्लेबाजी की और विराट कोहली की ने जबरदस्त 135 रन की पारी खेली. वही कप्तान केएल राहुल (Kl Rahul) दूसरे बड़े स्कोरर रहे. उन्होंने 56 गेंद में 60 रन की पारी खेली. जिसकी मदद से टीम ने 349 रन का लक्ष्य खड़ा किया.
साउथ अफ्रीका ने इस लक्ष्य को अंतिम तक पीछा किया. अफ़्रीकी गेंदबाज ने भी जमकर रन बनाये. हालाँकि अंतिम ओवर में भारत को 17 रन से जीत मिली लेकिन भारतीय खेमे में उतनी ख़ुशी नहीं दिखी. जीत के बाद कप्तान केएल राहुल (Kl Rahul) ने भी इस बात को माना और बयान दिया.
‘मै झूठ नहीं बोलूंगा उन्होंने हमें…’,Kl Rahul ने जीत के बाद दिया बड़ा बयान
केएल राहुल (Kl Rahul) अफ़्रीकी खिलाड़ियों ने जिस तरह का लक्ष्य का पीछा किया ऐसे में शुरुआती 3 विकेट झटकने के बावजूद भी वह भारतीय गेंदबाज पर हावी रहे. जीत के बाद कप्तान केएल राहुल ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि,
“अगर मैं कहूं कि कोई भी नहीं (पीछा करते समय वह बटलरफ्लाई की तरह?) तो मैं झूठ बोलूंगा. कुछ समय बाद वनडे क्रिकेट खेलना और फिर से देश की कप्तानी करना – खुद से काफी उम्मीदें हैं. पूरे समय शांति का माहौल था, लेकिन उन्होंने हमें दबाव में रखा और लगातार कड़ी टक्कर दी – यह रोमांचक था. टीम के लिए काम करना होगा और पिछली 2-3 सीरीज से यही भूमिका दी गई है. व्यक्तिगत विकास के लिए भी अच्छा है. खेल के बारे में सोचते रहो और बेहतर होने की कोशिश करते रहो.”
आगे उन्होंने (Kl Rahul) कोहली और रोहित के बारे में तारीफ़ भी की उन्होंने कहा कि,
“उन्हें (कोहली और रोहित) इस तरह खेलते हुए, उस आजादी के साथ खेलते हुए देखना हमेशा मजेदार होता है, उन्होंने अपने पूरे करियर में यही किया है. मैं यह लंबे समय से देख रहा हूं. मेरे लिए ड्रेसिंग रूम में उनका साथ बहुत मजेदार है. हर्षित ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है. ड्रेसिंग रूम में आते ही पता चल गया था कि वह खास है. वह ऐसा खिलाड़ी है जिसकी टीम को तलाश थी. अभी भी ऐसा खिलाड़ी जो विकास कर रहा है लेकिन उसमें बहुत संभावनाएं हैं.”
