Posted inक्रिकेट, न्यूज

न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए बदले भारतीय टीम के कप्तान और उपकप्तान, 26 साल का ये खिलाड़ी बना नया कप्तान

Team India Captain and Vice Captain for New Zealand
न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए बदले भारतीय टीम के कप्तान और उपकप्तान, 26 साल का ये खिलाड़ी बना नया कप्तान

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. भारतीय टीम (Team India) ने इस सीरीज के अब तक खेले गए 2 मुकाबलों में से एक में भारत और 1 में साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल की है, वहीं इस सीरीज का अंतिम वनडे मैच शनिवार को होना है. इसके बाद टी20 विश्व कप 2026 से पहले भारत को 2 टी20 और 1 वनडे सीरीज और खेलना है.

भारतीय टीम (Team India) को साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलना है, उसके बाद टीम इंडिया को पहले न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज और फिर 5 मैचों की टी20 सीरीज जनवरी में खेलना है. उसके बाद भारतीय टीम 9 फरवरी से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप 2026 में हिस्सा लेगी.

न्यूजीलैंड के खिलाफ Team India के कप्तान और उपकप्तान फाइनल

भारतीय टीम (Team India) के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं, इसके पीछे की वजह शुभमन गिल (Shubman Gill) का चोटिल होना है. इसी वजह से केएल राहुल (KL Rahul) को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है. वहीं इसके बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का कप्तान और उपकप्तान दोनों बदलने वाले हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में केएल राहुल की जगह पर एक बार फिर शुभमन गिल भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं. वहीं बतौर उपकप्तान टीम में केएल राहुल नजर आ सकते हैं. शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने 3 वनडे मैचों की सीरीज हार ही में ऑस्ट्रेलिया के सामने खेला जहां उन्हें 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

वहीं केएल राहुल की कप्तानी में इस समय खेली जा रही सीरीज में भारतीय टीम (Team India) 1-1 से बराबरी पर है, वहीं सीरीज का अंतिम मैच शनिवार को होने वाले है, जहां जो भी टीम जीत हासिल करेगी, सीरीज अपने नाम कर लेगी.

कैसा रहा दूसरे मैच का हाल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम (Team India) ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी और विराट कोहली एवं ऋतुराज गायकवाड़ के शतक और अंत में केएल राहुल की कप्तानी पारी के दम पर 358 रन बनाने में सफल रही, लेकिन ओंस ने काम खराब कर दिया.

साउथ अफ्रीका के लिए बल्लेबाजी करना बेहद आसान हो गया था. साउथ अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम ने शानदार शतक लगाया वहीं मैथ्यू ब्रीट्ज़के और डेवाल्ड ब्रेविस ने शानदार अर्द्धशतक जड़ा. साउथ अफ्रीका ने इन तीनो की बदौलत 4 गेंद शेष रहते ही मैच को अपने नाम कर लिया.

ALSO READ: एडेन मार्करम ने किया खुलासा बताया टेम्बा बावुमा के इस एक मास्टरस्ट्रोक से चारो खाने चित हुई टीम इंडिया, कहा टेम्बा ने….

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...