Team India: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (ICC World Test Championship 2025-27) के तहत 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम (Team India) को टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की टीम के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ने पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 30 रनों से हराया, वहीं दूसरे टेस्ट मैच में 408 रनों से हराया.
भारतीय टीम (Team India) के इस हार के बाद टीम इंडिया में कुछ बड़े बदलाव होने तय हैं. भारतीय टीम से कुछ खिलाड़ियों की छुट्टी होने वाली है, वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. वहीं साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद टीम इंडिया का कप्तान और उपकप्तान बदलने वाले हैं.
ये खिलाड़ी होगा Team India का कप्तान
भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज के पहले मैच के दौरान भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथो में थी. साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले दिन टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के सामने टिक नही सकी और पूरी टीम पहली पारी में 159 रनों पर आलआउट हो गई.
इसके बाद जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो 75 रनों पर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा, इसके बाद कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी के लिए आए. भारतीय कप्तान शुभमन गिल इस दौरान साइमन हार्मर की 2 गेंदों पर डिफेंड किया. वहीं तीसरी गेंद पर उन्होंने शानदार चौका लगाया, लेकिन इसी गेंद पर उनके गर्दन में खिंचाव आ गया और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.
शुभमन गिल इसके बाद पुरे सीरीज से बाहर हो गए और उनकी जगह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तान बनाया गया, लेकिन अब श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वो भारतीय टीम के नए कप्तान बन सकते हैं.
ऋषभ पंत के हाथो में होगी टीम इंडिया की उपकप्तानी
शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बनाया गया, लेकिन उनके कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले पहला टेस्ट 30 रनों से गंवाया, वहीं दूसरे टेस्ट मैच में भारत को ऋषभ पंत की कप्तानी में 408 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) के नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ा और भारत को 25 सालों बाद साउथ अफ्रीका के सामने घर में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा.
वहीं अब भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्हें उपकप्तान का पद सौंपा जाएगा. बीसीसीआई इस खिलाड़ी पर अभी और विश्वास दिखाना चाहती है और आगे भविष्य के कप्तान के रूप में तैयार करना चाहती है. इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया का उपकप्तान अभी बनाए रखा जाएगा.
