Posted inक्रिकेट, न्यूज

कौन होगा 2026 में दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान? फ्रेंचाइजी के मालिक ने किया ऐलान, कहा “हम किसी विदेशी को…

Parth Jindal on Delhi Capitals
कौन होगा 2026 में दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान? फ्रेंचाइजी के मालिक ने किया ऐलान, कहा "हम किसी विदेशी को...

आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है, इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने भी एक मजबूत टीम बनाने का फैसला किया है. आईपीएल 2026 के बाद अब सभी फ्रेंचाइजी की नजर WPL 2026 पर है, क्योंकि इस सीजन पहले WPL का आयोजन होना है उसके बाद ही आईपीएल का आयोजन होगा.

WPL 2026 के लिए आज मेगा ऑक्शन (WPL 2026 Mega Auction) का आयोजन किया गया. इस दौरान जब दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल (Parth Jindal) से जब दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बड़ा हिंट दिया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि फ्रेंचाइजी की कप्तानी इस बार कोई विदेशी नही बल्कि भारतीय खिलाड़ी के पास होगी.

इन 2 भारतीयों में से कोई 1 होगा Delhi Capitals का कप्तान

WPL 2026 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने लौरा वोल्वार्ड्ट को अपनी टीम में शामिल किया है. इसके बाद जब टीम के मालिक से पूछा गया कि क्या वो साउथ अफ्रीका को फाइनल में पहुँचाने वाली लौरा को अपना कप्तान बनाने वाले हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा नहीं, हम सिर्फ भारतीय खिलाड़ी को ही अपना कप्तान बनाने वाले हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम शेफाली वर्मा (Shafali Verma) और जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) में से किसी एक को अपना कप्तान बना सकती है. इन दोनों खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी को काफी भरोसा है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम उन्हें भविष्य के कप्तान के रूप में देख रही है और उन्हें लंबे समय तक अपनी टीम के साथ बनाए रखना चाहेगी.

3 बार फाइनल खेल चुकी Delhi Capitals

दिल्ली कैपिटल्स की टीम एकलौती ऐसी टीम है, जिसने अब तक हर सीजन WPL में फाइनल खेला है, इस दौरान 2 बार उन्हें मुंबई इंडियंस और 1 बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ फाइनल हार चुकी है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस बार हर हाल में ट्रॉफी अपने नाम करना चाहती है और इसी वजह से फ्रेंचाइजी ने बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है.

दिल्ली कैपिटल्स ने साउथ अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट के अलावा भारत के लिए विश्व कप 2025 फाइनल में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले स्नेह राणा और श्री चरणी को भी अपनी टीम में शामिल किया है.

ALSO READ: 2 साल बाद भारतीय टीम में हुई इस धाकड़ खिलाड़ी की वापसी, अफ़्रीकी गेंदबाज पर नहीं खायेगा तरस, अकेले उधेड़ देगा बखिया

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...