बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम का 2 टेस्ट मैच की सीरीज का ऐलान हो चुका है. पहला टेस्ट 19 सितम्बर को चेन्नई में खेला जाना है. इस टेस्ट मैच के लिए रोहित की कप्तानी भारतीय टीम उतरेगी. कोच गौतम गंभीर का टेस्ट मैच के रूप में उनकी कोचिंग की परीक्षा भी होगी. इस टेस्ट मैच में भरतीय टीम खिलाड़ी डेब्यू भी करेंगे. भारत के खिलाफ बांग्लादेश भी आत्मविश्वास से भरी होगी. वह पाकिस्तान को उनकी ही धरती पर रौंद कर भारत का दौरा करने वाली है. रोहित इस टीम को बिलकुल हलके में नहीं लेने वाले है.
बांग्लादेश के खिलाफ रोहित के साथ यशस्वी करेंगे ओपनिंग
भारतीय टीम के पास ओपनिंग के लिए 2 विकल्प मौजूद है लेकिन रोहित शर्म अपने साथ यशास्वी को ही ओपन करायेंगे. वही शुभमन गिल दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. विराट कोहली हमेशा की तरह चौथे नंबर पर खेलते नजर आयेंगे. वही विकेटकीपिंग के लिए ऋषभ पंत का एक बार फिर टीम में वापसी होना तय है. लगभग 834 दिन वापसी कर रहे है ऋषभ पंत का बल्ला दलीप ट्रॉफी में जमकर बोल रहा है. पंत ने टी20 अंदाज में इंडिया बी के लिए टेस्ट में 47 गेंद में 61 रन बनाये. इस पारी के बाद ध्रुव जुरैल से वह आगे निकल चुके है.
बुमराह-शमी के जगह 2 गेंदबाज का डेब्यू
भारतीय क्रिकेट टीम में ऑलराउंडर में स्पिन ऑलराउंडर को मौका दिया जाएगा. बांग्लादेश के खिलाफ स्पिन ट्रैक बनाया जायेगा. इस सीरीज में स्पिन का ज्यादा महत्व होगा. ऑलराउंडर में अक्षर पटेल और जडेजा को मौका मिल सकता है. अश्विन में स्पिन गेंदबाज होंगे. बुमराह और शमी की गैरमौजूदगी में अर्शदीप को खिलाया जा सकता है. वही हर्षित राणा बेहतरीन गेंदबाजी का इनाम मिल सकता है. उन्होंने अब तक 4 विकेट ले चुके है.
IND vs BAN में भारतीय टीम की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, सरफराज खान, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रवि अश्विन, हार्षित राणा और अर्शदीप सिंह