साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार मिली. अब भारतीय टीम को वनडे सीरीज खेलना है. सारे खिलाड़ी पहले वनडे के लिए रांची के मैदान में पहुँच चुकी है. पहला वनडे मैच का 30 नवम्बर को खेला जाना है. भारत ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 मैच की वनडे सीरीज खेली थी और 2-1 से हार कर भारत स्वदेश लौटा था. इस सीरीज में हार मिली लेकिन भारतीय टीम में लम्बे समय बाद वापसी किये रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा था. वही कोहली ने भी अपना फॉर्म हासिल कर ली थी. ऐसे में अब भारत में होने वाले वनडे सीरीज में भारतीय टीम अब जीत हासिल करना चाहेगी.
यशस्वी-रोहित ओपनर, इस खिलाड़ी को मौका
भारत उअर साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच रांची के मैदान में खेला जाना है. इस मैच में एक बार फिर दिग्गज खलाड़ी की वापसी होगी. ऑस्ट्रेलिया दौरे से अलग साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम बदल चुकी है. पहले वनडे मैच में ओपनिंग की बात करे रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है. शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद इस मैच में यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया है. ऐसे में उनका ओपनिंग करना तय है. साथ में नंबर 3 पर एक बार फिर विराट कोहली की धमक दिखेगी. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में अंतिम मैच में बेहतरीन पारी खेले थे.
भारतीय टीम में नंबर 4 5 6 पर बल्लेबाजी में हुआ बदलाव, इन्हें मौका
पहले वनडे के लिए कप्तान केएल राहुल अपने प्लेइंग इलेवन में नंबर 4 पर एशिया कप में और टी20 के लिए खेल रहे है तिलक वर्मा को अजमा सकते हैं. तिलक नंबर 4 पर खेलते हुए भारतीय टीम को एशिया कप दिला चुके है ऐसे में वनडे में भी वह अपनी जगह पक्का कर सकते है. नंबर 5 पर खुद कप्तान केएल राहुल बल्लेबाजी के लिए उतर सकते है.
वही विकेटकीपिंग के लिए ऋषभ पंत का भी इनाम शामिल है लेकिन उनको मौका सहयाद ही मिले है. वही जडेजा का वनडे में करियर खत्म की ओर था. जडेजा की फिर वापसी हुई है. और वह नंबर 6 पर ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते है. नितीश रेड्डी को भी मौका मिल सकता है साथ में वाशिंगटन सुंदर को भी मौका मिल सकते है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI संभावित
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह
ALSO READ:0-2 से सीरीज गंवाने के बाद शुभमन गिल ने टेम्बा बावुमा की टीम को वनडे और टी20 के लिए दी खुली चुनौती
