भारतीय टीम (Team India) को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (ICC World Test Championship 2025-27) में साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के सामने 0-2 से सीरीज में शिकस्त का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम का प्रदर्शन टेस्ट में बेहद खराब रहा है. साउथ अफ्रीका में कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के चोटिल होने की वजह से भारतीय टीम की ये दुर्दशा हुई है, लेकिन अब टीम इंडिया से कुछ खिलाड़ियों की छुट्टी होनी तय है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत (Team India) की हार के गुनाहगार कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से ज्यादा 6 खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने भारतीय टीम को बेहद निराश किया है. आज हम उन्ही खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं.
Team India के लिए इन 6 खिलाड़ियों ने किया बेहद खराब प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका से सीरीज हारने के साथ ही भारत के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. भारतीय टीम को 25 सालों बाद साउथ अफ्रीका के सामने घर में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम की हार के सबसे बड़े गुनाहगार दोनों ओपनर बल्लेबाज रहे हैं.
भारतीय टीम के मुख्य ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने 2 मुकाबलों में 68 रन बनाए. वहीं यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने पहले मैच में सिर्फ 12 रन बनाए. वहीं दूसरे मैच में उनके बल्ले से 71 रन निकले. यशस्वी जायसवाल ने दूसरे मैच की पहली पारी में 58 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में सिर्फ 13 रन ही बना सके.
वहीं इस लिस्ट में तीसरा नाम ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) का है, जिन्होंने दो मैचों में 7.5 के औसत 29 रन बनाए. उन्होंने दोनों मैचों में निराश किया, जबकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने पहले मैच की पहली पारी में 27 और दूसरे पारी में सिर्फ 2 रन बनाए. इसके अलावा ऋषभ पंत ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 7 रन और दूसरे पारी में सिर्फ 13 रन बनाया.
ये 2 गेंदबाज भी रहे Team India के हार के जिम्मेदार
भारतीय टीम (Team India) की हार के जिम्मेदार सिर्फ बल्लेबाज ही नही 2 गेंदबाज भी रहे, इस लिस्ट में पहला नाम मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का है. मोहम्मद सिराज ने पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में सिर्फ 2-2 विकेट झटके. वहीं दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज को सिर्फ 2 ही विकेट मिले.
वहीं इस लिस्ट में दूसरा नाम एक स्पिनर का है और वो कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) हैं, उन्होंने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में जहां पिच स्पिनर्स की मददगार थी, सिर्फ 2-2 विकेट लिए, वहीं दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 4 विकेट झटके, लेकिन दूसरे पारी में उनके विकेट का कोटा खाली रहा.
ALSO READ: 9 में से 4 मैच हारने के बाद भी WTC Final खेल सकती है टीम इंडिया, कुछ ऐसे बन रहे हैं समीकरण
