Gautam Gambhir: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (ICC World Test Championship 2025-27) के तहत खेली गई. भारतीय टीम (Team India) इन दोनों ही टेस्ट मैचों में से एक मैच न जीत सकी और न ही जीत हासिल कर सकी. भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के सामने दोनों मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा.
पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 30 रनों से हराया, तो वहीं दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 408 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. ऐसे में 3 टेस्ट सीरीज में से भारत को 2 में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोचिंग में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है.
क्या Gautam Gambhir छोड़ेंगे टीम इंडिया का साथ?
भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अब टीम इंडिया का कोच पद छोड़ने वाले हैं. आज जब टीम इंडिया के हार के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से यही सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि
“BCCI मेरे भविष्य पर फैसला करेगी. और मै वही इंसान हूँ, जिसने इस युवा टीम के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी दिलायी, इंग्लैंड में भी बेहतरी रिजल्ट दिया और एशिया कप भी मैंने दिलायी है.”
वहीं भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने खुद को ही इस खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार बताया, वहीं ये भी कहा कि इसमें सिर्फ मेरी गलती नही है. गौतम गंभीर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 408 रनों से मिली हार के बाद कहा कि
“दोष सबका है और सबसे पहले मैं खुद हूँ. हमें बेहतर खेलना होगा. 95/1 से 122/7 तक का स्कोर स्वीकार्य नहीं है. आप किसी एक व्यक्ति या किसी ख़ास शॉट को दोष नहीं दे सकते. दोष सबका है. मैंने कभी किसी एक व्यक्ति को दोष नहीं दिया और आगे भी ऐसा नहीं करूँगा.”
कैसा रहा गुवाहाटी में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच
दूसरे टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए इस मैच के लिए भारतीय टीम का कप्तान बदला और ऋषभ पंत को शुभमन गिल की अनुपस्थिति में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया, लेकिन हर कप्तान की तरह ऋषभ पंत भी टॉस गंवा बैठे.
साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 489 रन बनाए, इसके जवाब में भारतीय टीम मात्र 201 रनों पर आलआउट हो गई, वहीं दूसरी पारी में भी साउथ अफ्रीका ने शानदार खेल दिखाया और 260 रनों पर पारी की घोषणा की एवं भारतीय टीम को 549 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में टीम इंडिया 140 रनों पर आलआउट हो गई. इस तरह से भारतीय टीम को 408 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
