Posted inक्रिकेट, न्यूज

‘इस सीरीज में उस खिलाड़ी ने हद पार की..’, 2-0 से रौंदने के बाद ‘बौना’ कहे जाने का प्रेस कांफ्रेंस में टेम्बा ने निकाली भड़ास

'इस सीरीज में उस खिलाड़ी ने हद पार की..', 2-0 से रौंदने के बाद 'बौना' कहे जाने का प्रेस कांफ्रेंस में टेम्बा ने निकाली भड़ास
'इस सीरीज में उस खिलाड़ी ने हद पार की..', 2-0 से रौंदने के बाद 'बौना' कहे जाने का प्रेस कांफ्रेंस में टेम्बा ने निकाली भड़ास

साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट में भारतीय टीम को हराकर 2-0 से सीरीज अपने नाम कर चुका है. ऋषभ पंत की कप्तानी में भारतीय टीम को दूसरे मैच में हार मिली. कप्तान टेम्बा बवुमा ने अपने नेतृत्व में ना सिर्फ WTC फाइनल जीता बल्कि भारत को घर में 25 साल बाद सूपड़ा साफ़ किया है. टेम्बा का रिकॉर्ड अब तक का एक भी टेस्ट ना हरने का है लकिन भारत में भी यह रिकॉर्ड कायम रहेगा.

यह दिलचस्प होने वाला था लेकिन साउथ अफ्रीका ने बता दिया WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराना बस लक ही नहीं था यह टीम की सी भी टीम को कही हराने में माहिर है. वही भारत को हराने के बाद कप्तान टेम्बा ने प्रेस कांफ्रेस की.

इस सीरीज में उस खिलाड़ी ने हद पार की..’, टेम्बा बावुमा ने बौना कहने पर दिया जवाब

सीरीज 2-0 से साउथ अफ्रीका ने अपने नाम तो कर लिया. लेकिन इस सीरीज कुछ विवादित घटना भी हुआ. पहले जहाँ जसप्रीत बुमराह ने टेम्बा बवुमा को बौना कहा. अब जब दूसरे टेस्ट के चौथे दिन अफ़्रीकी टीम के कोच ने भारत को हराने में एक शब्द का प्रयोग किया जो रेसिज्म भी है. जिसकी खुल कर आलोचना हुई. उन्होंने कहा था भारत ग्रोवेल (Grovel) करे यह शब्द देखने सामान्य लग रहा लेकिन यह एक नस्लीय शब्द है. इसका हिंदी में ‘घुटनों के बल सर झुकाकर रेंगना’ मातब होता है. इस पर जब प्रेस कांफ्रेंस कप्तान टेम्बा बावुमा से पूछा गया तो उन्होंने भी बुमराह के हद पार करने को यद् दिलाय. उन्होंने कहा कि,

“कोच की टिप्पणियाँ मुझे आज सुबह पता चलीं. मैं मैच पर ध्यान केंद्रित कर रहा था और मुझे उनसे बात करने का मौका नहीं मिला. शुकरी लगभग 60 साल के हैं और वह अपनी टिप्पणियों पर गौर करेंगे,”

इसके आगे उन्होंने जोड़ते हुए एडिया को यदा दिलाया कि उन्हें बौना कहा गया है जो हद पार करने वाला है. उन्होंने कहा कि,

“लेकिन इस सीरीज़ में कुछ खिलाड़ियों ने भी हद पार की है. मैं यह नहीं कह रहा कि कोच ने हद पार की है, लेकिन वह इस बारे में ज़रूर सोचेंगे”

यह जरुर जसप्रीत बुमराह से खुद को बौना कहे जाने पर याद दिलाया है.

ALSO READ:19 में से 10 मैच हारने के बाद गौतम गंभीर छोड़ेंगे टेस्ट टीम की कोचिंग, अफ्रीका के खिलाफ मिली 408 रनों से हार के बाद किया ये ऐलान!

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...