Posted inक्रिकेट, न्यूज

Gautam Gambhir: ‘मै वही इंसान हूँ जिसने चैंपियंस ट्रॉफी, एशिया कप दिलायी..’, हार के बाद कोचिंग पद से हटने पर दिया बड़ा बयान

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir: 'मै वही इंसान हूँ जिसने चैंपियंस ट्रॉफी, एशिया कप दिलायी..', हार के बाद कोचिंग पद से हटने पर दिया बड़ा बयान

Gautam Gambhir: साउथ अफ्रीका ने भारत में भारत को 2-0 से हराया. हार की वजह सबके सामने है ना बल्लेबाजी चल रही ना गेंदबाजी. टीम में परिवर्तन भी लगतार किये जा रहे है. पहला टेस्ट हारने के बाद दूसरा टेस्ट मैच भारतीय टीम को हार तो मिली ही लेकिन 408 रन की हार अब तक सबसे बड़ी हार रही है. घर में न्यूजीलैंड से पहली बार क्लीनस्वीप भारत हुआ अब साउथ अफ्रीका के हाथी भी यही हुआ.

साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को दूसरा टेस्ट मैच हराने के बाद टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) प्रेस कांफ्रेंस में आये और उन्होंने कई सवाल के जवाब दिया है. अपने कोचिंग पद को छोड़ने को लेकर भी बयान दिया.

Gautam Gambhir ने कोचिंग पद से हटने पर दिया बड़ा बयान

Gautam Gambhir ने हार की वजह और टीम की कमी रही इन सब पर प्रेस कांफ्रेस में आये बात करने के लिए. कई सवाल के साथ उनसे यह भी सवाल किया गया क्या इस जॉब के लिए वह सही व्यक्ति हैं. ऐसे में उन्होंने इस सवाल का जवाब देते हुए अपनी उपलब्धिया गिनने लगते है और कहते है लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि उनके कार्यकाल के दौरान टीम ने क्या सफलताएं हासिल की है. उन्होंने कहा कि,

‘BCCI मेरे भविष्य पर फैसला करेगी. और  मै वही इंसान हूँ जिसने इस युवा टीम के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी दिलायी, इंग्लैंड में भी बेहतरी रिजल्ट दिया और एशिया कप भी मैंने दिलायी है.”

आगे गंभीर (Gautam Gambhir) ने हार के बाद टीम की हार का जिम्मा लेते हुए कहा कि, ‘”दोष सबका है और सबसे पहले मैं खुद हूँ. हमें बेहतर खेलना होगा. 95/1 से 122/7 तक का स्कोर स्वीकार्य नहीं है. आप किसी एक व्यक्ति या किसी ख़ास शॉट को दोष नहीं दे सकते. दोष सबका है. मैंने कभी किसी एक व्यक्ति को दोष नहीं दिया और आगे भी ऐसा नहीं करूँगा”

Gautam Gambhir की कोचिंग में टेस्ट में भारत का प्रदर्शन खराब होता जा रहा है 18 टेस्ट मैच में यह 10 वां टेस्ट में हार है. वही 2 सीरीज घर पर भी हार मिली है.

ALSO READ:Rishabh Pant: “पूरी सीरीज हम उसके वजह से हारे..”, हार के बाद भड़के कप्तान पंत, सरेआम बताया हार की वजह 

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...