Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs SA: गुवाहाटी में गर्त में डूबा भारतीय टीम, इतिहास की सबसे बड़ी हार, गंभीर ही नहीं ये हैं हार के असली दोषी

IND vs SA
IND vs SA: गुवाहाटी में गर्त में डूबा भारतीय टीम, इतिहास की सबसे बड़ी हार, गंभीर ही नहीं ये हैं हार के असली दोषी

IND vs SA: भारतीय टीम का अपने घर में एक बार फिर शर्मनाक हार झेलना पड़ा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट हारने के बाद दूसरा टेस्ट मैच भी भारतीय टीम को गुवाहाटी में हार गयी है. साउथ अफ्रीका ने भारत को 408 रन से बुरी तरह से हराया है. न्यूजीलैंड के बाद साउथ अफ्रीका ने भारत का 2-0 से क्लीनस्वीप किया है.

साउथ अफ्रीका के (IND vs SA) 549 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पांचवें दिन दूसरे सेशन में सिर्फ 140 रन रन घुटने टेक दिए. भारत के तरफ से जडेजा ने अर्धशतक जमाया वही पहली पारी में पेसर मार्को यानसन के छह और दूसरी पारी में स्पिनर साइमन हार्मर के छह विकेट के दम पर अफ़्रीकी टीम को जीत मिली.

ना बैटिंग ना गेंदबाजी, भारतीय टीम दिखी बेबस प्रदर्शन

IND vs SA टेस्ट में टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और उन्होंने अपना दम भी दिखाया. बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम के सामने भारतीय गेंदबाजी बेबस नजर आई. इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हो कि निचले क्रम के बल्लेबाज मार्को यानसेन ने भी 93 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसके सहारे दक्षिण अफ्रीका 489 के विशाल स्कोर तक पहुंचा. व

ही बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम का यह भी बेकार प्रदर्शन जारी रहा और महज 201 रन बनाकर आउट हो गयी . फिर साउथ अफ्रीका ने (IND vs SA) आसानी से दूसरे पारी में बल्लेबाजी करते हुए 288 रनों की बढ़त बनाई थी. मेहमान टीम ने दूसरी पारी 260/5 रनों पर घोषित कर भारत के सामने जीत के लिए 549 का लक्ष्य रखा.

भारतीय टीम को इतिहास में मिली अब तक का सबसे बड़ा हार

IND vs SA टेस्ट में भारतीय टीम को जीत के लिए आखिरी में 549 रन का लक्ष्य मिला लेकिन यह पहले से ही तय हो गया पांचवे दिन बल्लेबाजी बहुत मुश्किल होगी. वही भारतीय टीम की बल्लेबाजी एक बार फिर ताश के पत्ते की तरह भरभरा गयी. 140 रनों पर ऑलआउट हो गयी. इसमें जडेजा ने अर्धशतक भी जड़ा है और गेंदबाजी में उन्होंने 6 विकेट चटकाये है.

यहां भारत को 408 रन से हार मिली. यह हार के बाद भारतीय टीम के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी हार मिली है.

ALSO READ:क्यों टूट रही है स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी, क्या हुआ था संगीत की रात? पलाश की माँ ने बताया पूरा घटनाक्रम

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...