Posted inक्रिकेट, न्यूज

गौतम गंभीर पर भड़के कोहली, भारतीय टीम का गिरता प्रदर्शन देख, कहा-“यही होता है जब आप बॉस बनने…”, बाद में पोस्ट किया डिलीट

गौतम गंभीर पर भड़के कोहली, भारतीय टीम का गिरता प्रदर्शन देख, कहा-"यही होता है जब आप बॉस बनने...", बाद में पोस्ट किया डिलीट
गौतम गंभीर पर भड़के कोहली, भारतीय टीम का गिरता प्रदर्शन देख, कहा-"यही होता है जब आप बॉस बनने...", बाद में पोस्ट किया डिलीट

वनडे मुकाबला के लिए विराट कोहली आज सुबह ही रांची पहुंच चुके हैं. आज टेस्ट मैच का आखिरी दिन होगा भारत हार के बेहद करीब आ गया है और अपने ही धरती पर क्लीनस्वीप हो रहा है. ऐसे में कई दिग्गज भारतीय टीम का गिरता हुआ प्रदर्शन देखकर गौतम गंभीर पर सवाल उठा रहे है. टीम के कॉम्बिनेशन पर भी सवाल उठे हैं. भारत न्यूजीलैंड से क्लीनस्वीप होने के बाद अब अपने धरती पर ही साउथ अफ्रीका से क्लीनस्वीप होने के करीब है. इस बीच गंभीर पर सवाल उठ रहे है. तो वही अब कोहली ने गौतम गंभीर पर सवाल उठा दिया है.

कोहली का गौतम गंभीर पर हमला

विराट कोहली के खास बड़े भाई विकास कोहली ने गौतम गंभीर का बिना लिए उन पर निशाना साधा है. विकास कोहली गंभीर के अंडर भारतीय टीम का गिरता हुआ प्रदर्शन देखकर वह भी हैरान है. उन्होंने थ्रेड पर लिखते हुए कहा कि,

“एक समय था जब हम विदेशी जमीन पर जीतने के इरादे से उतरते थे. अब हम सिर्फ मैच को बचाने के लिए खेल रहे हैं… वो भी घर में. यही होता है जब आप बॉस बनने की कोशिश करते हैं और बिना मतलब उन चीजों में बदलाव करते हैं जो पहले से ठीक थी.”

हालाँकि कोहली ने इस पोस्ट को बाद में डिलीट कर दिया है लेकिन यूजर्स उनका स्क्रीनशॉट लेकर इंटरनेट पर वायरल कर दिए है. और यह पोस्ट सीधे गौतम गंभीर के लिए माना जा रहा है.

गंभीर के कोच बनने के बाद भारतीय टीम का टेस्ट प्रदर्शन

गंभीर के आने के बाद भारतीय टीम में बहुत बदलाव देखने को मिले ह. गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भारतीय टेस्ट टीम का प्रदर्शन लगातार गिर रहा है. पिछले एक साल में भारत,

न्यूजीलैंड से घर में 3-0 से सीरीज हारा

ऑस्ट्रेलिया में 10 साल बाद टेस्ट सीरीज गंवाई

अब दक्षिण अफ्रीका के सामने सीरीज क्लीन स्वीप की कगार पर खड़ा है

ALSO READ:गौतम गंभीर की कोचिंग में क्यों लगातार हार रही है टीम इंडिया? आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने किया बड़ा खुलासा

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...