Posted inक्रिकेट, न्यूज

क्यों टूट रही है स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी, क्या हुआ था संगीत की रात? पलाश की माँ ने बताया पूरा घटनाक्रम

Amita Muchhal on Smriti Mandhana
क्यों टूट रही है स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी, क्या हुआ था संगीत की रात? पलाश की माँ ने बताया पूरा घटनाक्रम

भारतीय महिला टीम (Team India) की स्टार ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल (Palash Mucchal) से शादी करने वाली थी, 23 नवंबर को दोनों की शादी की डेट फाइनल हुई थी, लेकिन अचानक से 23 नवंबर को ऐलान किया गया कि स्मृति मंधाना के पिता की तबियत बिगड़ गई है और इसी वजह से इस शादी को कुछ समय के लिए पोस्टपोन किया जा रहा है.

उसके बाद खबर आई कि रो-रोकर पलाश मुच्छल की तबियत बिगड़ गई है और उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब पलाश मुच्छल की माँ ने संगीत वाली रात का पूरा घटनाक्रम बताया और शादी रुकने की असली वजह बताई है.

पलाश मुच्छल पर लगे Smriti Mandhana को धोखा देने के आरोप

पलाश मुच्छल पर मैरी डी कोस्टा नाम की एक महिला ने फ्लर्ट करने का आरोप लगाया और उनके साथ अपने चैट की पूरी स्क्रीनशॉट अपने इन्स्टा स्टोरी पर शेयर कर दी है, इसके बाद एक और खबर आई कि अपनी शादी में हायर किए गए कोरियोग्राफर के साथ भी पलाश मुच्छल का अफेयर था, जिसे स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने रंगेहाथ पकड़ लिया और ये शादी रुक गई.

वहीं इन खबरों को और हवा तब मिली जब स्मृति मंधाना ने अपने इन्स्टाग्राम से अपनी शादी की सभी तस्वीरें और वीडियो हटा दिया. इसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि अब इन दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं है और अब ये दोनों अलग रहना चाहते हैं. स्मृति मंधाना अपने बॉयफ्रेंड से शादी नही करना चाहती हैं, लेकिन इस बीच पलाश मुच्छल की माँ ने एक अलग ही खुलासा किया है.

पलाश मुच्छल की माँ अमिता मुच्छल ने बताया पूरा घटनाक्रम

पलाश मुच्छल की माँ अमिता मुच्छल (Amita Mucchal) ने अब इस मामले की पूरी हकीकत बताई है. पलाश मुच्छल की माँ ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान इस मामले का खुलासा किया है. स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के पिता की तबियत को लेकर पलाश मुच्छल की माँ अमिता मुच्छल ने कहा कि

“एक दिन पहले उन्होंने खूब डांस किया था. बहुत ज्यादा खुश थे… इंस्टाग्राम पर स्टोरीज डाल रहे थे. फिर जब हम बारात की प्लानिंग कर रहे थे, तभी उन्हें तकलीफ हुई. पहले तो बताया नहीं, लेकिन जब बढ़ने लगी तो एम्बुलेंस बुलाई गई.”

इस वजह से रोते-रोते खराब हुई पलाश की तबियत

पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के पिता श्रीनिवास मंधाना एक दूसरे के बेहद करीब थे. इसी वजह से उनकी तबियत खराब होने के बाद पलाश मुच्छल काफी भावुक हो गए और रोने लगे. अमिता मुच्छल ने कहा कि

“पलाश को अंकल से बहुत ज्यादा लगाव है. स्मृति से भी ज्यादा ये दोनों करीब हैं. जब अंकल को हुआ तो स्मृति से पहले पलाश ने ही कहा कि अभी फेरे नहीं करेंगे जब तक अंकल ठीक नहीं हो जाते. हल्दी हो चुकी थी इसलिए हमने उसे बाहर नहीं जाने दिया. रोते-रोते अचानक तबीयत खराब हो गई. 4 घंटे अस्पताल में रखना पड़ा. IV ड्रिप चढ़ाई, ECG हुआ और बाकी टेस्ट भी हुए. सब नॉर्मल आए, लेकिन स्ट्रेस बहुत ज्यादा है.”

ALSO READ: पाकिस्तान के बाद Australia भी टी20 विश्वकप का भारत में नहीं खेलेगी एक भी मुकाबले! इस वजह से लिया गया फैसला, वजह आई सामने

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...