आईसीसी टी20 विश्वकप 2026 का आयोजन इस बार भारत-श्रीलंका में होना है. इसके लिए ICC अध्यक्ष ने मुंबई में कार्यक्रम आयोजित कर पूरा शेड्यूल का विस्तार रूप से ऐलान कर दिया है. जिसमे 7 फरवरी से शुरू हो रहा टूर्नामेंट का आखिरी मैच 8 मार्च को होना है. भारत अपना पहला मुकाबला 7 तारीख को शाम 7 बजे मुंबई में USA के खिलाफ खेलकर आगाज करेग. कुल 4 ग्रुप में 20 टीम को बांटा गया है. भारतीय टीम अब मैदान पर उतरेगी.
वही इस इवेंट में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत भी मौजूद थी. इस कार्यक्रम में ही कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी और फाइनल की दो टीम बता दी है .
टी20 विश्वकप फाइनल की 2 टीमों का हुआ ऐलान
इस इवेंट को होस्ट जतीन सप्रू कर रहे थे. उन्होंने भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव से एक महत्वपूर्ण सवाल पूछा गया. जतीन ने पूछा कि फाइनल में कौन सी दो टीम पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि, “इस पर सूर्या ने कहा कि फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा. वहीं, महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी सूर्या की इस भविष्यवाणी का समर्थन किया. वही रोहित ने कहा कोई भी टीम फाइनल में पहुंचे भारत को विश्वकप जीतना चाहिए.
भारतीय टीम मुकाबले का शेड्यूल
इस वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच 7 फरवरी को भारत और अमेरिका के बीच खेला जाएगा. भारत का दूसरा मैच 12 फरवरी को नामीबिया के खिलाफ होगा. तीसरा मैच 15 फरवरी हो खेला जायेगा. ग्रुप भी बंट चुकी है. ग्रुप मुकाबले के बाद सुपर 8 में टीमें क्वालीफाई करेंगी. सभी ग्रुप की टॉप 2 टीमें शामिल होंगी.
