Posted inक्रिकेट, न्यूज

जय शाह का बड़ा ऐलान, रोहित शर्मा को सौंपी भारत को टी20 विश्व कप 2026 जीताने की जिम्मेदारी, इस भूमिका में आएंगे नजर

ICC T20 World Cup 2026 Rohit Sharma Jay Shah
जय शाह का बड़ा ऐलान, रोहित शर्मा को सौंपी भारत को टी20 विश्व कप 2026 जीताने की जिम्मेदारी, इस भूमिका में आएंगे नजर

Rohit Sharma: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए आज आईसीसी ने आज शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. इस बार टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जिन्हें 5-5 के 4 ग्रुप में रखा गया है. भारत के ग्रुप में पाकिस्तान, नामीबिया, नीदरलैंड और अमेरिका की टीम को जगह दिया गया है. भारतीय टीम (Team India) ने पिछली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2024 का ख़िताब जीता था. इस बार सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में भी टीम इंडिया का इरादा वही होगा.

भारतीय टीम एक बार फिर टी20 विश्व कप 2026 का ख़िताब अपने नाम करेगी. इसी बीच खबर आ रही है कि टी20 विश्व के लिए आईसीसी ने पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बड़ी जिम्मेदारी दी है.

Rohit Sharma को जय शाह ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

भारत को टी20 विश्व कप 2024 जीताने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को जय शाह (Jay Shah) ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. इस बार रोहित शर्मा उसी भूमिका में नजर आने वाले हैं, जिस भूमिका में पिछली बार युवराज सिंह नजर आए थे. आईसीसी ने रोहित शर्मा को अपनी टूर्नामेंट का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब आईसीसी के लिए इस बड़े टूर्नामेंट को प्रमोट करते हुए नजर आएंगे. अलग-अलग देशों में टूर्नामेंट का प्रमोशन होगा और इसमें अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का अहम किरदार होगा.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दुनिया के एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसने टी20 विश्व कप बतौर खिलाड़ी और बतौर कप्तान जीता हुआ है. रोहित शर्मा ने आईसीस टी20 विश्व कप 2007 का ख़िताब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में बतौर खिलाड़ी जीता है, वहीं आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का ख़िताब रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान अपने नाम किया. अब वो बतौर ब्रांड एंबेसडर भारत को टी20 विश्व कप जीताना चाहेंगे.

टी20 विश्व कप 2026 का एम्बेसडर बनने के बाद रोहित शर्मा ने कही ये बात

भारत को टी20 विश्व कप 2024 जीताने वाले रोहित शर्मा अभी तक भारत के लिए वनडे फ़ॉर्मेट खेलते नजर आते हैं, उन्होंने टी20 और टेस्ट फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. हालांकि इसके बावजूद उन्हें ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है. रोहित शर्मा एकलौते ऐसे क्रिकेटर बने हैं, जिन्हें बिना संन्यास लिए ये उपलब्धि हासिल हुई है.

रोहित शर्मा ने ब्रांड एम्बेसडर बनने के बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि

“किसी ने मुझे बताया है कि कभी भी कोई मौजूदा खिलाड़ी ICC टूर्नामेंट का ब्रांड एम्बेसडर नहीं बना है. इसी वजह से मेरे लिए ये काफी सम्मान की बात है. ICC को धन्यवाद.”

ALSO READ: टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान का नाम आया सामने, अजित अगरकर ने इन 2 को सौंपी जिम्मेदारी

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...