Posted inक्रिकेट, न्यूज

टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान का नाम आया सामने, अजित अगरकर ने इन 2 को सौंपी जिम्मेदारी

T20 World Cup 2026 Team India Captain and Vice
टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान का नाम आया सामने, अजित अगरकर ने इन 2 को सौंपी जिम्मेदारी

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए आईसीसी ने आज शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. इसके बाद से अब भारत समेत सभी देशों ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. भारतीय टीम (Team India) पिछले बार इस टूर्नामेंट की विजेता रही थी, ऐसे में टीम इंडिया इस बार अब हर हाल में इस खिताब को डिफेंड करना चाहेगी.

बीसीसीआई (BCCI) ने अभी से इसकी तैयारी शुरू कर दी है. बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए टीम इंडिया लगभग फाइनल कर ली है. भारत के लिए टी20 विश्व कप 2026 में वही टीम खेलते नजर आएगी, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने वाली है.

BCCI इन 2 खिलाड़ियों को सौंपेगी ICC T20 World Cup 2026 की जिम्मेदारी

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथो में ही रहने वाली है. आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था, जब से सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के कप्तान बने हैं, उन्होंने कोई भी सीरीज नही गंवाया है.

Matches Won Lost Win%
34 27 5 84.40

ऐसे में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने कुल 34 मुकाबले खेले हैं, जिसमे से 27 मैचों में भारत को जीत तो 5 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है, इस दौरान भारतीय टीम का जीत प्रतिशत 84.40 का है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल ही में एशिया कप 2025 का ख़िताब जीता है.

वहीं आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में टीम इंडिया की उपकप्तानी शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है. शुभमन गिल को विश्व कप के बाद टी20 टीम का भी कप्तान बनाया जा सकता है, इसी वजह से उन्हें इस फ़ॉर्मेट में लगातार मौका दिया जा रहा है और उपकप्तान की भूमिका में रखा जा रहा है.

T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को अमेरिका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से करने वाली है. वहीं टीम इंडिया 5 दिनों बाद अपना दूसरा मुकाबला नामीबिया के खिलाफ अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेलने वाली है.

वहीं भारतीय टीम अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 15 फरवरी को श्रीलंका के कोलंबो में भिड़ने वाली है. इसके साथ ही टीम इंडिया अपना आखिरी लीग मुकाबला 18 फरवरी को नीदरलैंड्स के खिलाफ अहमदाबाद में खेलने वाली है.

तारीख मुकाबला स्थान
7 फरवरी भारत vs अमेरिका मुंबई
12 फरवरी भारत vs नामीबिया दिल्ली
15 फरवरी भारत vs पाकिस्तान कोलंबो
18 फरवरी भारत vs नीदरलैंड्स अहमदाबाद

ALSO READ: गुवाहाटी में टीम इंडिया की हार देख गौतम गंभीर पर भड़के विराट कोहली के भाई विकास कोहली, कहा “जब खुद बॉस….

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...