Gautam Gambhir: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच गुवाहाटी के बरसापारा में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (ICC World Test Championship 2025-27) के तहत खेली जा रही है. भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के मनमानी का खामियाजा टीम इंडिया (Team India) को भुगतना पड़ रहा है. भारतीय टीम अब इस सीरीज में काफी पिछड़ चुकी है.
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के पास अब दूसरे टेस्ट मैच में सिर्फ 2 ही विकल्प हैं या तो टीम इंडिया इस मैच को ड्रा कराए और सीरीज 0-1 से गंवाए या फिर मैच को गंवा बैठे और सीरीज 0-2 से गंवा बैठे, क्योंकि यहां से जीतना मुश्किल है. भारतीय टीम को अंतिम दिन 522 रनों की जरूरत है, जो 3 सेशन में बनना मुश्किल है. अब भारतीय टीम की दुर्दशा देख विराट कोहली (Virat Kohli) के भाई विकास कोहली (Vikas Kohli) ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर गुस्सा निकाला है.
Gautam Gambhir की कोचिंग में गर्त में पहुंच चुकी है टीम इंडिया
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से भारतीय टीम के कोच बने हैं, टीम इंडिया टी20 में अच्छा कर रही है, लेकिन टेस्ट में भारतीय टीम का प्रदर्शन गिरता जा रहा है. लगातार 2 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप खेलने वाली टीम इंडिया, गौतम गंभीर के आने के बाद लगातार तीसरी बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप खेलने से चूक गई.
भारतीय टीम को पहले न्यूजीलैंड के सामने टेस्ट सीरीज में 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा, जो 20 सालों में पहले नही हुआ था. वहीं ऑस्ट्रेलिया में जाकर भारतीय टीम ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की अनुपस्थिति में बॉर्डर-गावस्कर जीता था, लेकिन गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ये सीरीज भी 1-3 से गंवा बैठी. अब साउथ अफ्रीका के सामने भी 30 सालों के इतिहास में पहली बार टीम इंडिया 0-2 से सीरीज गंवाने के करीब है.
Gautam Gambhir पर विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली ने साधा निशान
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के अंदर अभी काफी क्रिकेट बचा हुआ था. उन्होंने टी20 से इसी वजह से संन्यास ले लिया था कि वो भारत के लिए टेस्ट और वनडे खेलते रहना चाहते थे. हालांकि गौतम गंभीर और अजित अगरकर की जोड़ी ने विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों को जबरदस्ती टेस्ट क्रिकेट से संन्यास दिलवा दिया.
अब विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली ने इंस्टाग्राम थ्रेड्स पर एक पोस्ट डाला है और गौतम गंभीर का बिना नाम लिए उन पर निशाना साधा है. विकास कोहली ने अपने पोस्ट में लिखा कि
“एक समय था, जब हम विदेश में जीत के लिए खेलते थे. अब हम अपने घर में भी मैच बचाने के लिए खेल रहे हैं. यही होता है, जब आप खुद बॉस बनने और उन चीजों को बदलने की कोशिश करते हैं, जो कभी खराब नहीं हुई.”

उन्होंने गौतम गंभीर पर निशाना साधने के साथ इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि गौतम गंभीर ने जानबूझकर विराट कोहली और रोहित शर्मा को बेवजह ही टेस्ट क्रिकेट से दूर कर दिया.
