Posted inक्रिकेट, न्यूज

ICC ने किया टी20 विश्वकप 2026 शेड्यूल का ऐलान, 7 फरवरी को भारत का पहला मैच, जानिए कितने बजे शुरू होगा मैच, देखें पूरा शेड्यूल

ICC ने किया टी20 विश्वकप 2026 शेड्यूल का ऐलान, 7 फरवरी को भारत का पहला मैच, जानिए कितने बजे शुरू होगा मैच, देखें पूरा शेड्यूल
ICC ने किया टी20 विश्वकप 2026 शेड्यूल का ऐलान, 7 फरवरी को भारत का पहला मैच, जानिए कितने बजे शुरू होगा मैच, देखें पूरा शेड्यूल

ICC T20 World Cup 2026 के शेड्यूल का इन्तजार अब खत्म हो गया है. आज शाम को ICC चेयरमैन जय शाह के द्वारा मुंबई में ऐलान कर दिया गया. इस शेड्यूल ऐलान के लिए होस्ट कंट्री के कप्तान सूर्यकुमार यादव भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत भी मौजूद रही. वह हाल ही में आईसीसी महिला विश्वकप जीत कर आई हैं. इस सब के साथ कार्यक्रम पिछले विश्वकप चैंपियंस कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद रहे है. बता दें, भारत ने अब तक केवल 2016 में टी20 विश्वकप की मेजबानी की है. इस बार भारत और श्रीलंका की मेजबानी आइये जानते कब कौन से मुकाबले खेले जांयेंगे.

ICC ने 5 ग्रुप में 20 टीम को बांटा गया

ICC ने एक ग्रुप में 5 टीम में रखकर कुल 5 ग्रुप बनाया है. जिसमे ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, USA, नामीबिया, नीदरलैंड को रखा है. भारत के 5 शहरो में विश्वकप आयोजन होगा. भारत के 5 शहरों और श्रीलंका के तीन स्टेडियम को टूर्नामेंट के वेन्यू के लिए चुना गया है. इनमें मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद और कोलकाता शामिल हैं. वहीं, श्रीलंका के कोलंबो के 2 स्टेडियम (आर प्रेमदासा स्टेडियम और सिंहली स्पोर्ट्स क्लब) और कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैचों का आयोजन होगा.

पूरे शेड्यूल का हुआ ऐलान

7 फरवरी से टी20 विश्वकप का आगाज होगा. एक दिन में 3 लीग मैच खेले जायेंगे. आइये जानते है पूरा शेड्यूल

ग्रुप A

  • 7 फरवरी: पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड, कोलंबो 11:00 AM
  • 7 फरवरी: भारत बनाम USA, मुंबई 7:00 PM
  • 10 फरवरी: पाकिस्तान बनाम USA, कोलंबो 7:00 PM
  • 12 फरवरी: भारत बनाम नामीबिया, दिल्ली 7:00 PM
  • 13 फरवरी: USA बनाम नीदरलैंड, चेन्नई 7:00 PM
  • 15 फरवरी: USA बनाम नामीबिया, चेन्नई 3:00 PM
  • 15 फरवरी: भारत बनाम पाकिस्तान, कोलंबो 7:00 PM
  • 18 फरवरी: पाकिस्तान बनाम नामीबिया, कोलंबो 3:00 PM
  • 18 फरवरी: भारत बनाम नीदरलैंड, अहमदाबाद 7:00 PM

ग्रुप B

  • 8 फरवरी: श्रीलंका बनाम आयरलैंड, कोलंबो 7:00 PM
  • 9 फरवरी: जिम्बाब्वे बनाम ओमान, कोलंबो 3:00 PM
  • 11 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड, कोलंबो 3:00 PM
  • 12 फरवरी: श्रीलंका बनाम ओमान, कैंडी 11:00 AM
  • 13 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम जिम्बाब्वे, कोलंबो 11:00 AM
  • 14 फरवरी: आयरलैंड बनाम ओमान, कोलंबो 11:00 AM
  • 16 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, कैंडी 7:00 PM
  • 19 फरवरी: श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे, कोलंबो 3:00 PM
  • 20 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, कैंडी 7:00 PM

ग्रुप C

  • 7 फरवरी: वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश, कोलकाता 3:00 PM
  • 8 फरवरी: इंग्लैंड बनाम नेपाल, मुंबई 3:00 PM
  • 9 फरवरी: बांग्लादेश बनाम इटली, कोलकाता 11:00 AM
  • 11 फरवरी: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, मुंबई 7:00 PM
  • 14 फरवरी: इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश, कोलकाता 3:00 PM
  • 15 फरवरी: वेस्टइंडीज बनाम नेपाल, मुंबई 11:00 AM
  • 16 फरवरी: इंग्लैंड बनाम इटली, कोलकाता 3:00 PM
  • 17 फरवरी: बांग्लादेश बनाम नेपाल, मुंबई 7:00 PM
  • 19 फरवरी: वेस्टइंडीज बनाम इटली, कोलकाता 11:00 AM

ग्रुप D

  • 8 फरवरी:  न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, चेन्नई 11:00 AM
  • 9 फरवरी:  साउथ अफ्रीका बनाम कनाडा, अहमदाबाद 7:00 PM
  • 10 फरवरी:  न्यूजीलैंड बनाम UAE, चेन्नई 3:00 PM
  • 11 फरवरी:  साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान, अहमदाबाद 11:00 AM
  • 13 फरवरी:  कनाडा बनाम UAE, दिल्ली 3:00 PM
  • 14 फरवरी:  न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका, अहमदाबाद 7:00 PM
  • 16 फरवरी:  अफगानिस्तान बनाम UAE, दिल्ली 11:00 AM
  • 17 फरवरी:  न्यूजीलैंड बनाम कनाडा चेन्नई 11:00 AM
  • 18 फरवरी:  साउथ अफ्रीका बनाम UAE, दिल्ली 11:00 AM
  • 19 फरवरी:  अफगानिस्तान बनाम कनाडा, चेन्नई 7:00 PM

सेमीफाइनल और फाइनल 

अगर पाकिस्तान सुपर-8 से आगे बढ़ता है, तो वे अपना सेमीफाइनल और फाइनल कोलंबो में खेलेंगे। अगर पाकिस्तान फाइनल में नहीं पहुंचता है, तो अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम 8 मार्च को फाइनल की मेजबानी करेगा। मुंबई में एक सेमीफाइनल खेला जाएगा। और अगर पाकिस्तान नॉकआउट के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाती है, तो कोलकाता में दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा।

ALSO READ:जय शाह ने टी20 विश्वकप 2026 में रोहित शर्मा की करायी एंट्री! सबको चौकाया रोहित को प्रदर्शन का मिला ईनाम

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...