ICC T20 World Cup 2026: भारतीय टीम (Team India) इस समय साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, इसके बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के साथ पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज और फिर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. वहीं इसके बाद भारत को न्यूजीलैंड के साथ भी 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है और इसके बाद भारतीय टीम अपने ही घर में टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) खेलेगी.
भारतीय टीम की जो टी20 टीम साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी, वहीं टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) में भी खेलते नजर आने वाली है. ऐसे में आइए जानते हैं कि 15 खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका और टी20 विश्व कप 2026 में मौका दिया जा सकता है.
सूर्यकुमार यादव कप्तान, तो हार्दिक और पंत की होगी वापसी
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में जो टीम खेलते नजर आएगी, उसकी कप्तान सूर्यकुमार यादव के हाथो में रहने वाली है. वहीं टीम की उपकप्तानी शुभमन गिल करते हुए नजर आएंगे. शुभमन गिल के साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में खेलने की उम्मीद कम है, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में वो टीम इंडिया में खेलते नजर आ सकते हैं.
वहीं एशिया कप 2025 के दौरान चोटिल हुए हार्दिक पंड्या की अब साउथ अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज के साथ ही टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. हार्दिक पंड्या की वापसी से टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर तो मजबूत होगा ही साथ ही टीम के पास एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज भी होगा, जो जसप्रीत बुमराह का साथ निभा सकता है.
इसके साथ ही ऋषभ पंत की भी भारतीय टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज वापसी हो सकती है. वहीं टीम इंडिया से जितेश शर्मा की छुट्टी हो सकती है. जितेश शर्मा के राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में खराब प्रदर्शन का नुकसान उन्हें टी20 विश्व कप 2026 में उठाना पड़ेगा.
T20 World Cup 2026 में इन गेंदबाजों को टीम इंडिया में मौका
टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) में भारतीय टीम में अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी बतौर तेज गेंदबाज नजर आने वाली है, जिसमे से सिर्फ 1 खिलाड़ी ही प्लेइंग 11 में खेलते नजर आएगा, जिसका साथ हार्दिक पंड्या देते नजर आ सकते हैं. वहीं बतौर स्पिनर्स टीम में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के अलावा अक्षर पटेल आलराउंडर की भूमिका में नजर आ सकते हैं. वहीं बैकअप स्पिन आलराउंडर के तौर पर टीम में वाशिंगटन सुंदर भी नजर आने वाले हैं.
वहीं दूसरे तेज गेंदबाजी आलराउंडर के तौर पर टीम में शिवम दुबे खेलते नजर आने वाले हैं, जो जरूरत पड़ने पर 2 ओवर गेंदबाजी भी कर सकते हैं. वहीं बैकअप ओपनर के तौर पर टीम में संजू सैमसन शामिल होंगे.
टी20 विश्व कप 2026 और अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा.
