Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs SA: “हम चाहते है भारत वास्तव में गिड़गिड़ाएँ..” चौथे दिन मैच खत्म होते साउथ अफ़्रीकी कोच ने दिया विवादित बयान

अफ़्रीकी कोच

साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट में जीत मिली और भारत को हार के बाद दूसरे टेस्ट में भी हार के करीब पहुँच गया है. गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भी भारतीय टीम का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा है. चौथे दिन भारत ने अपने 2 विकेट गंवा चुके है. वही आखिरी दिन भारत को 522 रन बनाने है तो साउथ अफ्रीका को 8 विकेट लेने है ऐसे में भारत का हार करीब आता दिख रहा क्योकि पांचवे दिन मैदान पर बल्लेबाजी करना मुश्किन हो जायेगा. भारत ने अपने दोनों ओपनर बल्लेबाज आउट हो चुके हैं. केएल राहुल 29 गेंद में 6 रन बना कर आउट हुए और यशस्वी जायसवाल 20 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए.

“हम चाहते है भारत घुटने टेके..” अफ़्रीकी टीम के कोच का विवादित बयान वायरल

मैच खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका के कोच ने प्रेस कांफ्रेंस किया है. इस प्रेस कांफ्रेंस में कुछ अपमानजनक बयान भी दिया है. दक्षिण अफ़्रीकी टीम के हेड कोच शुक्री कॉनराड ने प्रेस कांफ्रेंस किया और उन्होंने अपने पालन के बारे में बात किया उन्होंने कहा कि,

“हम चाहते थे कि भारत मैदान पर ज़्यादा से ज़्यादा समय बिताए. हम चाहते थे कि वे सचमुच गिड़गिड़ाएँ, एक मुहावरा चुराएँ, उन्हें पूरी तरह से खेल से बाहर कर दें और फिर उनसे कहें कि आओ और आज शाम आखिरी दिन और एक घंटे तक टिके रहो”

उन्होंने अपने प्रेस कांफ्रेंस में बहुत सारी बाते की लेकिन जब उन्होंने अपने बयान में ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जिसका मतलब होता है हमारे सचमुच गिड़गिड़ाएँ ऐसे में यह शब्द विवादित हो गया है और सोशल मीडिया पर इस पर भड़ास भी निकाल रहे है. बता दें, अफ़्रीकी कोच यह बयान देकर फँस गए है और देखना होगा इस पर वह क्या सफाई देते हैं.

बता दें, इससे पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने अफ़्रीकी कप्तानबावुमा को बौना कहा था जिसके बादसोशल मीडिया पर जमकर बवाल हुआ था.

ALSO READ:मार्को यानसेन ने बताई ऋषभ पंत की वो गलती जिसकी वजह से हार की कगार पर है टीम इंडिया, कहा “अगर उसने…

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...