Karun Nair: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ने भारत के उपर दबदबा बना रखा है. टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन टी20 में तो बेहद शानदार है, लेकिन वनडे और टेस्ट फ़ॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब है. भारतीय टीम इन दोनों फ़ॉर्मेट में कुछ खास नही कर सकी है.
टीम इंडिया को अपने ही घर में लगातार टेस्ट में शिकस्त का सामना करना पड़ रहा है. अब भारतीय टीम से हाल ही में ड्राप किए गए करुण नायर ने टीम इंडिया पर तंज कसा है. करुण नायर (Karun Nair) ने क्या कुछ कहा आइए हम आपको बताते हैं.
Karun Nair ने टीम इंडिया पर कसा तंज
गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 489 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 201 रन ही बना सकी और अब टीम इंडिया तीसरे दिन के खेल तक लगातार बैकफूट पर है. भारतीय टीम अब तक इस टेस्ट मैच में वापसी नही कर सकी है. अब तक खेले गए कुल 9 सेशन में से 8 में साउथ अफ्रीका की टीम ने दबाव बना रखा है.
अब भारतीय टीम से वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर किए जाने के बाद करुण नायर ने अचानक से अपने एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया है. करुण नायर ने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा
“कुछ परिस्थितियां ऐसी होती हैं जिन्हें आप दिल से जानते हैं और वहां मौजूद न होने की खामोशी उसमें अपना अलग ही दर्द जोड़ देती है.”
Karun Nair को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद किया गया बाहर
करुण नायर (Karun Nair) को विराट कोहली एवं रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) के संन्यास के बाद 7 सालों बाद टीम इंडिया में मौका दिया गया था, लेकिन सिर्फ 1 सीरीज के बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया था. करुण नायर ने अब अपने एक्स पोस्ट से ही शेयर किया है कि वो गुवाहाटी टेस्ट मैच में खेलना पसंद करते. करुण नायर को 7 सालों बाद टीम इंडिया में मौका दिया गया था, जहां उन्हें 4 मैचों में खेलने का मौका मिला.
इंग्लैंड में Karun Nair का प्रदर्शन कुछ इस प्रकार का है:
| विरोधी टीम | तारीख | जगह | पहली पारी | दूसरी पारी | कुल रन |
| इंग्लैंड | 20 जून 2025 | लीड्स | 0 | 20 | 20 |
| इंग्लैंड | 2 जुलाई 2025 | बिर्मिंघम | 31 | 26 | 57 |
| इंग्लैंड | 10 जुलाई 2025 | लॉर्ड्स | 40 | 14 | 54 |
| इंग्लैंड | 31 जुलाई 2025 | द ओवल | 57 | 17 | 74 |
करुण नायर के अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 10 टेस्ट मैचों की 15 पारियों में 41.4 के शानदार औसत और 64.6 के स्ट्राइक रेट से 579 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 303 नॉट आउट का है. इस दौरान करुण नायर के बल्ले से 70 चौके और 4 छक्के भी निकले हैं. इस दौरान इंग्लैंड में खेले गये 4 मैचों की 8 पारियों में करुण नायर ने 205 रन बनाए हैं.
