Hardik Pandya: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, इसके बाद भारतीय टीम (Team India) को साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ ही 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने आज भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई (BCCI) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) की अनुपस्थिति में केएल राहुल (KL Rahul) को टीम इंडिया का कप्तान बनाया है.
वहीं हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल नही किया गया है. इस सीरीज से पहले ऐसा माना जा रहा था कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम इंडिया में उनकी वापसी हो सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. अब इसके पीछे की असली वजह सामने आई है.
Hardik Pandya को क्यों नही मिला टीम इंडिया में मौका
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), टीम इंडिया के सबसे घातक खिलाड़ियों में से एक हैं. हार्दिक पंड्या ने पिछले कुछ समय में भारत के लिए कई मैचों में जीत हासिल की है. हार्दिक पंड्या के टीम इंडिया में होने से एक तेज गेंदबाजी का विकल्प कप्तान के पास होता है, वहीं वो हारा हुआ मैच अकेले जीताने की काबिलियत रखते हैं. ऐसे में हार्दिक पंड्या का नाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में न देखकर फैंस हैरान हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो एशिया कप 2025 में जांघ में लगी चोट से अभी तक हार्दिक पंड्या पूरी तरह से उबर नही सके हैं. हार्दिक पंड्या अभी भी बेंगलुरु स्थित एनसीए में रिहैब कर रहे हैं और वापसी की तैयारी में हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले चयनकर्ताओं ने डॉक्टर्स से बात की और हार्दिक पंड्या के बारे में अपडेट लिया.
मेडिकल टीम ने अजित अगरकर (Ajit Agarkar) की टीम को सलाह दिया कि हार्दिक पंड्या को सीधे 50 ओवर के मैच खेलने से पहले अपनी कार्यक्षमता को बढ़ाने की जरूरत है, इसलिए उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है.
Hardik Pandya के कैसे हैं वनडे आंकड़े
भारतीय टीम के आलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने भारत के लिए कुल 94 वनडे मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 94 मैचों की 68 पारियों में 32.82 की औसत और 110.89 के स्ट्राइक रेट से कुल 1904 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92 नॉट आउट रहा है. हार्दिक पंड्या के नाम वनडे में 11 अर्द्धशतक दर्ज हैं.
वहीं गेंदबाजी की बात करें तो हार्दिक पंड्या ने 94 मैचों की 88 पारियों में 91 विकेट अपने नाम किया है, गेंदबाजी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है. हार्दिक पंड्या के न होने से टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर तो कमजोर होगा ही साथ में गेंदबाजी में कमजोर नजर आने वाले है. हालांकि टी20 विश्व कप 2026 से पहले चयनकर्ता हार्दिक पंड्या को लेकर कोई रिस्क नही लेना चाहते हैं.
