Posted inक्रिकेट, न्यूज

मोहम्मद शमी समेत इन 4 भारतीय खिलाड़ियों का करियर बर्बाद कर रहे हैं गंभीर और अगरकर, शानदार प्रदर्शन के बाद भी वनडे में नहीं मिला मौका

GAUTAM GAMBHIR AND AJIT AGARKAR ON MOHAMMED SHAMI
मोहम्मद शमी समेत इन 4 भारतीय खिलाड़ियों का करियर बर्बाद कर रहे हैं गंभीर और अगरकर, शानदार प्रदर्शन के बाद भी वनडे में नहीं मिला मौका

Mohammed Shami: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. बीसीसीआई (BCCI) ने अजित अगरकर (Ajit Agarkar) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान कर दिया है. गौतम गंभीर और अजित अगरकर की अगुवाई वाली टीम से मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया है.

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) समेत 4 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पिछले कुछ समय से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में मौका नही मिल रहा है.

Mohammed Shami समेत इन 4 खिलाड़ियों के साथ फिर हुई नाइंसाफी

शुभमन गिल (Shubman Gill) की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कमान केएल राहुल (KL Rahul) के हाथो में सौंपी गई है, वहीं रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) समेत कई खिलाड़ियों की साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी हुई है. वहीं मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) समेत कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी टीम इंडिया में मौका नही मिला है.

मोहम्मद शमी

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाजी मोहम्मद शमी को अंतिम बार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में मौका दिया गया था, इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नही रहा था. मोहम्मद शमी को इसके बाद रिलीज कर दिया गया और दोबारा टीम इंडिया में उनकी वापसी नही हो सकी. मोहम्मद शमी ने इस रणजी सीजन में अब तक 3 मैचों में 20 विकेट झटके हैं.

इसके बाद माना जा रहा था, उन्हें जल्द ही टेस्ट और वनडे सीरीज में शामिल किया जाएगा, लेकिन अब एक बार फिरअजित अगरकर और गौतम गंभीर ने मोहम्मद शमी को नजरअंदाज किया है.

मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था. जसप्रीत बुमराह को वनडे सीरीज से आराम दिया गया है, ऐसे में उम्मीद थी कि मोहम्मद सिराज को जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को मौका दिया जाएगा, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज करने का फैसला किया है.

वरुण चक्रवर्ती

वरुण चक्रवर्ती को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से ही लगातार टीम इंडिया में मौका दिया जा रहा था, लेकिन अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हें नजरअंदाज कर चयनकर्ताओं ने उन्हें बेहद निराश किया है. 4 वनडे मैचों में कुल 10 विकेट चटकाने वाले वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया में मौका न देना समझ से परे है.

अक्षर पटेल

अक्षर पटेल ने हर फ़ॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है. अक्षर पटेल ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं टीम इंडिया उन्हें भविष्य के आलराउंडर के रूप में देख रही है. हालांकि इसके बावजूद उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से नजरअंदाज किया गया है, जो समझ से परे है.

ALSO READ: 705 दिन बाद टीम इंडिया में हुई इस भारतीय खिलाड़ी की वापसी, गर्त में जा रही वनडे टीम को बचाने की होगी जिम्मेदारी

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...