IPL 2025 UP T20 LEAGUE

UP T20 League 2024: यूपी टी20 लीग 2024 में कई युवा खिलाड़ी शामिल है, जो इस लीग में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस साल आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए इस साल के अंत में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) का आयोजन होगा, जिसमे यूपी टी20 लीग 2024 (UP T20 League 2024) में शानदार प्रदर्शन कर रहे कुछ खिलाड़ी आईपीएल मालिकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं.

आज हम इस लेख में उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बात करने वाले हैं, जो इस साल आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अपने प्रदर्शन के दम पर मोटी रकम हासिल कर सकते हैं.

1.स्वास्तिक चिकारा (Swastik Chikara)

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है मेरठ मेवरिक्स (Meerut Mavericks) के स्वास्तिक चिकारा (Swastik Chikara) का, जिन्होंने यूपी टी20 लीग 2024 के इस सीजन में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है. इस खिलाड़ी ने लीग में आलराउंडर प्रदर्शन किया है. स्वास्तिक चिकारा ने यूपी टी20 लीग 2024 (UP T20 League 2024) में मेरठ मेवरिक्स के लिए अब तक कुल 8 मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 45.29 की शानदार औसत और लगभग 202 के स्ट्राइक रेट के साथ 317 रन बनाए हैं.

स्वास्तिक चिकारा उस समय लोगों की नजर में आए जब उन्होंने एक पारी में 10 छक्के जड़ दिए. यूपी टी20 लीग 2024 में इस खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 85 रनों का है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर कई टीमों की नजर हो सकती है और आलराउंडर होने की वजह से बड़ी बोली लगने की उम्मीद है.

2.जीशान अंसारी (Zeeshan Ansari)

इस लिस्ट में दूसरा नाम भी मेरठ मेवरिक्स (Meerut Mavericks) के खिलाड़ी का ही है, जिसका नाम जीशान अंसारी (Zeeshan Ansari) है. जीशान अंसारी एक स्पिनर गेंदबाज हैं और यूपी टी20 लीग 2024 (UP T20 League 2024) में मेरठ मेवरिक्स के लिए इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस खिलाड़ी की फिरकी के सामने कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक पाता है. इसके साथ ही वो ठीक ठाक बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.

जीशान अंसारी ने इस सीजन में मेरठ मेवरिक्स के लिए 8 मैचों में 10.47 की औसत से 19 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट भी सिर्फ 7.7 का रहा है. इसके साथ ही उन्होंने 1 मैच में 5 विकेट भी लिया है. जीशान अंसारी पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरु (Royal Challengers Bengluru) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीमें बड़ा दांव खेल सकती हैं.

3.विपराज निगम (Vipraj Nigam)

इस लिस्ट में तीसरा नाम लखनऊ फाल्कंस (Lucknow Falcons) के गेंदबाज विपराज निगम (Vipraj Nigam) का है. इस खिलाड़ी ने यूपी टी20 लीग 2024 (UP T20 League 2024) में में शानदार गेंदबाजी का परिचय दिया है. विपराज निगम ने यूपी टी20 लीग 2024 में अब तक खेले गये 9 मैचों में 18 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका औसत 12.28 का रहा है.

यूपी टी20 लीग 2024 (UP T20 League 2024) में विपराज निगम दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनसे आगे सिर्फ जीशान अंसारी ही हैं. शानदार गेंदबाजी के अलावा लखनऊ फाल्कंस का ये खिलाड़ी शानदार बल्लेबाजी भी कर सकता है और निचलेक्रम में बड़े शॉट लगाने में माहिर है. इस खिलाड़ी ने भी 1 मैच में 5 विकेट लिए हैं. विपराज निगम पर भी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में बड़ी बोली लगने की उम्मीद है.

ALSO READ: IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड लगभग तय, 15 खिलाड़ियों के नाम आए सामने