Posted inक्रिकेट, न्यूज

गिल, रेड्डी और हर्षित राणा बाहर, बुमराह, यशस्वी और हार्दिक की वापसी, एक साथ 6 आलराउंडर्स को मौका, हर्ष दुबे को मौका!

Team India IND vs SA T20I
गिल, रेड्डी और हर्षित राणा बाहर, बुमराह, यशस्वी और हार्दिक की वापसी, 5 टी20 मैचों के लिए 15 सदस्यीय Team India फाइनल!

Team India: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज जल्द शुरू होने वाली है. अभी भारत और साउथ अफ्रीका (S0uth Africa Cricket Team) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, इसके बाद दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी एवं इस सीरीज का अंत 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है.

बीसीसीआई (BCCI) ने अभी तक वनडे और टी20 के लिए टीम का ऐलान नही किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कल शाम तक वनडे और टी20 सीरीज का ऐलान किया जा सकता है. भारतीय टीम (Team India) के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) चोटिल होकर इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं.

टीम इंडिया को मिलेगा नया उपकप्तान, 6 आलराउंडर्स को मौका

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज से उपकप्तान शुभमन गिल बाहर हो गए हैं, ऐसे में टीम इंडिया (Team India) को एक नए उपकप्तान की जरूरत होगी. भारतीय टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथो में ही होगी, जबकि टीम को अक्षर पटेल (Axar Patel) के रूप में उपकप्तान मिल सकता है.

वहीं राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में धमाल मचाने वाले हर्ष दुबे को टीम इंडिया (Team India) में पहली बार मौका दिया जा सकता है. वहीं इस सीरीज के लिए गौतम गंभीर 6 आलराउंडर्स खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं, इनमे नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, हर्ष दुबे, हर्षित राणा, शिवम दुबे और अक्षर पटेल का नाम शामिल होगा.

जसप्रीत बुमराह की होगी टी20 से टीम इंडिया में वापसी

भारतीय टीम (Team India) के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए खेलना जरूरी है. भारतीय टीम को टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) जीताने में अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने अहम भूमिका निभाई थी, ऐसे में इस टी20 विश्व कप को लेकर जसप्रीत बुमराह का खेलना बेहद जरूरी है, ऐसे में उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम देकर टी20 सीरीज में उन्हें वापस मौका दिया जा सकता है.

इसके अलावा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की भी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. जितेश शर्मा ने जिस तरह का प्रदर्शन राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 (Rising Stars Asia Cup 2025) में किया था, उसके बाद से उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है, जिसकी भरपाई ऋषभ पंत करते नजर आने वाले हैं. वहीं अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और संजू सैमसन (Sanju Samson) भारत के लिए पारी की शुरुआत करते नजर आने वाले हैं.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए सम्भावित Team India

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, हर्ष दुबे, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप कप्तान).

ALSO READ: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में भारत को मिला नया कप्तान, गिल के जगह इस खिलाड़ी का कप्तान बनना तय

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...