Posted inक्रिकेट, न्यूज

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए शुभमन गिल, रोहित शर्मा नही ये खिलाड़ी होगा नया कप्तान

IND vs SA Team India Shubman Gill Rohit Sharma Gautam Gambhir and Ajit Agarkar
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए शुभमन गिल, रोहित शर्मा नही ये खिलाड़ी होगा नया कप्तान

Shubman Gill: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इस वनडे सीरीज से पहले भारत के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. भारतीय टीम (Team India) के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन चोटिल हो गए थे, इसके बाद शुभमन गिल ने पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाजी नही की थी और भारत को ये टेस्ट मैच 30 रनों से गंवाना पड़ा था.

अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज से पहले एक बुरी खबर सामने आ रही है. भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) वनडे सीरीज से भी बाहर हो गये हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया में एक नया कप्तान नजर आने वाला है.

Shubman Gill की अनुपस्थिति में केएल राहुल होंगे टीम इंडिया के कप्तान

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के बाहर होने के बाद भारत के पास यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के रूप में ओपनर बल्लेबाज मौजूद है, जो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ भारतीय पारी की शुरुआत करते नजर आ सकता है. हालांकि टीम के कप्तान के रूप में 3 विकल्प मौजूद हैं. भारत के पास रोहित शर्मा, केएल राहुल (KL Rahul) और ऋषभ पंत के रूप में 3 कप्तान मौजूद हैं.

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मौजूदा समय में टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आ रहे हैं, लेकिन वनडे में वो भारतीय टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे या नही इस पर सस्पेंस बना हुआ है, क्योंकि आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) से ही भारतीय टीम बतौर विकेटकीपर केएल राहुल को वनडे फ़ॉर्मेट में मौका दे रही है. इसी वजह से टीम इंडिया की कमान भी शुभमन गिल (Shubman Gill) की अनुपस्थिति में केएल राहुल को सौंपी जा सकती है.

रोहित शर्मा खुद स्वीकार नही करेंगे कप्तानी

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा ही तीनो फ़ॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान थे, लेकिन भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) जीताने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया, जिसके बाद भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सौंपी गई है. रोहित शर्मा के पास इसके बावजूद वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी थी.

हालांकि रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया, जिसके बाद रोहित शर्मा की जगह इंग्लैंड (England Cricket Team) दौरे पर शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया. वहीं ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने रोहित शर्मा को हटाकर शुभमन गिल को ही वनडे फ़ॉर्मेट में भी कप्तान बना दिया.

ऐसे में अब जब 1 सीरीज में ही कप्तानी करके चोटिल हो गए हैं, तो रोहित शर्मा अब सिर्फ 1 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी नही करना चाहेंगे और यही वजह है कि रोहित शर्मा के मना करने के बाद केएल राहुल को वनडे का नया कप्तान नियुक्त किया जा सकता है.

ALSO READ: मोहम्मद शमी को स्क्वाड में किया गया शामिल, अचानक लिया गया बड़ा फैसला, शमी के पास खुद को साबित करने का बड़ा मौका

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...