Posted inक्रिकेट, न्यूज

‘ऐसा मत कर कुलदीप…लाइव मैच में कुलदीप यादव पर गुस्सा हुए कप्तान ऋषभ पंत, बोल दी ये बड़ी बात, स्टंप माइक में हुआ रिकॉर्ड

Rishabh Pant on Kuldeep Yadav IND vs SA
‘ऐसा मत कर कुलदीप…लाइव मैच में कुलदीप यादव पर गुस्सा हुए कप्तान ऋषभ पंत, बोल दी ये बड़ी बात, स्टंप माइक में हुआ रिकॉर्ड

Kuldeep Yadav: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज से गुवाहाटी में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. साउथ अफ्रीका की टीम ने शानदार शुरुआत की, एक समय साउथ अफ्रीका की टीम 160 रन बना चुकी थी और उनके सिर्फ 2 ही विकेट गिरे थे.

इसके बाद कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने टीम इंडिया (Team India) की इस मैच में वापसी कराई, उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स और वियान मुल्डर को आउट कर साउथ अफ्रीका को बैक फूट पर ढकेल दिया. पहले दिन साउथ अफ्रीका की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 247 रन बना चुकी है. हालांकि इस दौरान एक समय ऐसा आया जब भारतीय कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कुलदीप यादव पर गुस्सा होते देखा गया.

ऋषभ पंत ने Kuldeep Yadav से क्यों कहा ऐसा मत कर कुलदीप

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच के दौरान कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) शानदार गेंदबाजी कर रहे थे. कुलदीप यादव से बस एक गलती हुई और भारतीय कप्तान ऋषभ पंत चिल्ला पड़े. ऋषभ पंत को विकेट के पीछे से देखा गया है कि वो गेंदबाजों की मदद करते नजर आते हैं. ऋषभ पंत ने कुलदीप यादव की एक खराब गेंद पर चिल्लाते हुए कहा कि “ऐसे डालेगा तो विकेट मिल ही जाएगी, ऐसा मत कर कुलदीप.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)

 

कुलदीप यादव ने इस दौरान बेहद शानदार गेंदबाजी का परिचय दिया. कुलदीप यादव ने 17 ओवर की गेंदबाजी में 48 रन खर्च किए और 3 सफलताएं हासिल की, इस दौरान उन्होंने 3 मेडेन ओवर भी डाले. कुलदीप यादव, भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे, उनके अलावा मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने भी 17-17 ओवर डाले, लेकिन उन दोनों को सिर्फ 1-1 विकेट मिल सके.

कैसा रहा पहले दिन के मैच का हाल

साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और एडेन मार्करम और रेयान रिकल्टन ने पारी की शुरुआत की, दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े. इसके बाद टेम्बा बावुमा और ट्रिस्टन स्टब्स की जोड़ी ने साउथ अफ्रीका की पारी को 160 रनों तक पहुंचा, इस समय तक साउथ अफ्रीका की टीम बेहद मजबूत दिक् रही थी, लेकिन तभी कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 2 विकेट झटके और भारतीय टीम ने मैच में वापसी की.

वहीं रविंद्र जडेजा ने टेम्बा बावुमा और मोहम्मद सिराज ने टोनी डे जोराजी को आउट कर साउथ अफ्रीका की टीम को बैकफुट पर ला दिया. भारतीय टीम अब कल जल्दी साउथ अफ्रीका के बाकी 4 विकेट निकालकर मैच में वापसी करना चाहेगी और एक बड़ी बढ़त बना साउथ अफ्रीका को दूसरे पारी में बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.

ALSO READ: संजू सैमसन ने पहली बार किया खुलासा, बताया क्यों कप्तानी होने के बावजूद छोड़ा राजस्थान रॉयल्स का साथ?

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...