Team India: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आज से शुरू हुआ है. भारतीय टीम (Team India) के लिए इस मैच में कप्तानी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कर रहे हैं. ऋषभ पंत पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आ रहे हैं. इससे पहले उन्होंने कोलकाता में शुभमन गिल (Shubman Gill) की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कप्तानी की थी, लेकिन इस मैच में भारतीय टीम को 30 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
अब भारतीय टीम (Team India) के लिए पहली बार वो कप्तानी करते नजर आ रहे हैं, अपने पहले ही मैच में उन्होंने टॉस गंवा दिया है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) 81.5 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 247 रन बना चुकी है.
साउथ अफ्रीका की टीम ने Team India के सामने किया शानदार शुरुआत
साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. साउथ अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम और रियान रिकल्टन ने पारी की शुरुआत की, पहले विकेट के लिए इन दोनों ने 82 रनों की साझेदारी की और जसप्रीत बुमराह ने एडेन मार्करम को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा. एडेन मार्करम ने 38 रन बनाए.
इसके बाद कुलदीप यादव ने रियान रिकल्टन को आउट करके साउथ अफ्रीका को 82 रनों पर ही दूसरा झटका दिया. इसके बाद साउथ अफ्रीका के लिए ट्रिस्टन स्टब्स और कप्तान टेम्बा बावुमा ने पारी को संभाला, ट्रिस्टन स्टब्स ने 49 और टेम्बा बावुमा ने 41 रनों की पारी खेली, लेकिन इसके बाद साउथ अफ्रीका की पारी लड़खड़ा गई. पहले दिन का खेल खंत होने तक साउथ अफ्रीका की टीम 81.5 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 247 रन बना चुकी है.
कुलदीप यादव की फिरकी में फंसी साउथ अफ्रीका की टीम
साउथ अफ्रीका ने पहले दिन बेहद समझदारी से बल्लेबाजी की और भारतीय (Team India) गेंदबाजों को खूब परेशान किया, लेकिन कुलदीप यादव के सामने साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज बेहद कमजोर नजर आए. कुलदीप यादव ने पहले दिन 17 ओवर गेंदबाजी की और 48 रन देकर 3 विकेट झटके. कुलदीप यादव ने रिकेल्टन, स्टब्स और मुल्डर का महत्वपूर्ण विकेट झटका.
वहीं जसप्रीत बुमराह ने भी 17 ओवर गेंदबाजी की लेकिन वो सिर्फ 1 विकेट ही झटके सके. वहीं मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा को भी 1-1 विकेट मिला.
