भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच अभी टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है. पहले टेस्ट में हारने के बाद भारत अब दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में खेल रहा है. इस मैच को भारत टेस्ट मैच जीत जाता है तो सीरीज बराबरी पर होगा. वही साउथ अफ्रीका लम्बे समय तक अभी भारत दौरे पर हो रहेंगे क्योकि टेस्ट के बाद वनडे और उसके बाद टी20 सीरीज (IND vs SA) खेली जानी है. IND vs SA 3 वनडे मैच की शुरुआत 30 नवम्बर से होनी है. वही भारतीय टीम को 5 टी20 खेलनी है. इस बीच टी20 और वनडे के लिए दो स्क्वाड का ऐलान हो चुका है. आइये जानते है किन खिलाड़ियों को मिला मौका.
IND vs SA टेस्ट के बीच हुआ टीम का ऐलान
भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दूसरे टेस्ट मैच से पहले ही साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने भारत से वनडे और टी20 का ऐलान कर दिया है. टेस्ट में जीत हासिल करने वाले टेम्बा बावुमा को वनडे की कप्तानी सौपी गयी है. वही टी20 में टीम की कमान एडन माक्ररम के हाथों में कमान सौपी गयी है. साउथ अफ्रीका के घातक गेंदबाज एनरिक नोर्खिया को शामिल नहीं किया गया है. दूसरी तरफ अफ्रीकी टी20 टीम में डेविड मिलर की वापसी हुई है. उनकी वापसी टीम में 8 महीने बाद हुई है. उन्होंने आखिरी बार मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी में अफ्रीका के लिए खेला था. क्विंटन डिकॉक को भी टी20 टीम में जगह मिली है.
वनडे और टी20 के लिए साउथ अफ्रीका ने अपने 2 स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. दो नए कप्तान का ना भी ऐलान कर दिया है. आइये देखे दोनों टीम का फुल स्क्वाड.
साउथ अफ्रीकी वनडे टीम:
टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जोरजी, रुबिन हरमन, केशव महाराजा, मार्को जानसन, एडेन मार्कराम, रयान रिकेलटन, प्रेनेलन सुब्रायन
साउथ अफ्रीकी टी20 टीम:
एडेन माक्ररम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जोरजी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्जो जेन्सन, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, ट्रिस्टन स्टब्स, केशव महाराज
