भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच कल गुवाहाटी में खेला जाना है. भारतीय टीम (Team India) इससे पहले टेस्ट मैच में 30 रनों से शिकस्त का सामना करने के बाद 0-1 से पिछड़ चुकी है. अब भारतीय टीम को हर हाल में दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल करना होगा, जिससे टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (ICC World Test Championship 2025-27) की रेस में बनी रहे.
भारतीय टीम पिछले बार न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-3 से हारने के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 (ICC World Test Championship 2023-25) फाइनल की रेस से बाहर हो गई थी, ऐसे में इस बार भी अगर साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के सामने टीम इंडिया को शिकस्त का सामना करना पड़ा तो भारत के लिए मुश्किल बढ़ जाएगी.
रॉबिन उथप्पा ने बीसीसीआई पर लगाया गंभीर आरोप
रॉबिन उथप्पा का मानना है कि भारतीय खिलाड़ी लगातार क्रिकेट खेलने से थक रहे हैं. रॉबिन उथप्पा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि
“विदेशी टीमें भारत की तुलना में कम क्रिकेट खेलती हैं और उनके पास तैयारी के लिए अधिक समय होता है. भारत में बहुत ज्यादा क्रिकेट हो रहा है. आप ‘वन साइज फिट्स ऑल’ (एक ही फॉर्म्युला हर फॉर्मेट या हर जगह लागू ) सोचकर परिणाम निकालने की कोशिश कर रहे हैं. अगले दो साल के लक्ष्य को लेकर यथार्थवादी होना पड़ेगा.”
क्या WTC फाइनल खेलने लायक है Team India?
रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने टीम इंडिया के WTC फाइनल खेलने की क्षमता पर भी सवाल उठाया और कहा कि टीम इंडिया (Team India) को खुद से सवाल पूछना चाहिए कि क्या वो WTC फाइनल खेलने के हकदार हैं? रॉबिन उथप्पा ने टीम इंडिया (Team India) की सबसे बड़ी कमजोरी का खुलासा करते हुए कहा कि
“हां, आप WTC फाइनल में पहुंचना चाहते हैं, लेकिन क्या यह टीम वहां पहुंचने के लिए तैयार है? बुमराह और सिराज के अलावा वास्तव में कौन प्रभावी है? हमारे पास एक भरोसेमंद तीसरा तेज़ गेंदबाज़ ही नहीं है. कई विकल्प आज़माए जा रहे हैं, लेकिन सच्चाई यही है कि तीसरा पेसर तय नहीं है.”
