Team India Playing Xi for 2nd Test IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कल से गुवाहाटी में शुरू होगा. इस मैच को 30 मिनट पहले शुरू किया जाएगा, क्योंकि गुवाहाटी में सूर्य जल्दी डूब जाता है. इसी वजह से मैच को 30 मिनट पहले ही शुरू करने का फैसला किया गया है. वहीं इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम (Team India) के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है.
भारतीय टीम (Team India) के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) चोटिल होकर दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं और वापस मुंबई लौट गए हैं. शुभमन गिल के बाहर होने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में भी बदलाव होना तय है.
दूसरे टेस्ट मैच से इन 3 खिलाड़ियों की हुई छुट्टी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया में 2 बदलाव होने तय है. पहला बदलाव कप्तान शुभमन गिल के रूप में होगा, जो पहले टेस्ट मैच में गर्दन की चोट की वजह से बाहर हो गए थे. अब बीसीसीआई ने अधिकारिक रूप से उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया है और शुभमन गिल की जगह पर ऋषभ पंत को अपना नया कप्तान घोषित कर दिया है.
इसके अलावा दूसरा बदलाव ध्रुव जुरेल और तीसरा बदलाव वाशिंगटन सुंदर के रूप में हो सकता है. ध्रुव जुरेल को इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच खेले गये दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के दौरान दोनों पारियों में शतक जड़ने के बाद उन्हें पहले टेस्ट मैच में मौका दिया गया, लेकिन पहले टेस्ट मैच में वो 14 और 13 रनों की पारी खेल पाए, जिसके वजह से उनका बाहर होना तय है.
भारतीय टीम में तीसरा बदलाव वाशिंगटन सुंदर के रूप में हो सकता है और उनकी जगह दूसरे बल्लेबाज को टीम में शामिल किया जा सकता है. वाशिंगटन सुंदर ने पहले टेस्ट मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाजी की थी और इस दौरान उन्होंने पहले पारी में 29 और दूसरी पारी में 31 रन बनाए थे.
इन 3 खिलाड़ियों की Team India में एंट्री
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इन तीनो खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका दिया जाना तय है. भारतीय कप्तान शुभमन गिल के जगह ऋषभ पंत कप्तान होंगें, जबकि उनकी जगह प्लेइंग 11 में देवदत्त को मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा ध्रुव जुरेल की जगह साई सुदर्शन को प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है, जो नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते नजर आने वाले हैं.
वहीं टीम इंडिया (Team India) में तीसरा बदलाव जो वाशिंगटन सुंदर के रूप में होगा, उनकी जगह नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को बतौर आल राउंडर शामिल किया जा सकता है, जिससे भारतीय टीम का बल्लेबाजी लाइन अप और मजबूत हो.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए Team India की सम्भावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह
