भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कल से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. इस टेस्ट मैच का पहला मैच कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेला गया, जहां भारतीय टीम को स्पिन ट्रैक पर शिकस्त का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम (Team India) ने इस मैच को 30 रनों से गंवाया था.
अब इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. हालांकि इस मैच का समय बदल गया है. भारत और साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के बीच ये मैच कब और कहां शुरू होगा आइए जानते हैं.
भारतीय कप्तान शुभमन गिल और साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा हैं चोटिल
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में कप्तान शुभमन गिल चोटिल हो गए. भारतीय कप्तान के चोटिल होने के बाद वो दोनों पारियों में बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सके और उनकी जगह ऋषभ पंत ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी.
हालांकि टीम इंडिया इस मैच में सिर्फ 10 बल्लेबाजों के साथ ही खेल सकी थी. अब दूसरे टेस्ट मैच में भी उनके खेलने की उम्मीद कम है और अभी तक उनके चोट पर बीसीसीआई की तरफ से कोई अपडेट नही आया है. शुभमन गिल अभी तक प्रैक्टिस के लिए भी नही उतर सके हैं.
वहीं साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. कगिसो रबाडा ने पहले टेस्ट मैच में हिस्सा नही लिया था और रिपोर्ट्स की मानें तो वो दूसरे टेस्ट मैच से पहले अभी तक फिट नही हो सके हैं.
IND vs SA दूसरे टेस्ट मैच का बदला समय
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पहला टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे शुरू हुआ था, और इस टेस्ट मैच के लिए 30 मिनट पहले टॉस हुआ था. हालांकि अब दूसरा टेस्ट मैच 30 मिनट पहले सुबह 9 बजे शुरू होगा, जबकि मैच का टॉस 30 मिनट पहले 8:30 बजे होगा.
इसके पीछे की वजह ये है कि गुवाहाटी में सूर्य पहले डूब जाता है, जिसकी वजह से मैच को 30 मिनट पहले शुरू करने का फैसला लिया गया है. भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबरी पर खत्म करना चाहेगी.
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमों स्क्वाड
भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप.
साउथ अफ्रीका की टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी ज़ोरज़ी, ज़ुबैर हमज़ा, साइमन हार्मर, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा, रायन रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन.
ALSO READ: दूसरे टेस्ट से पहले टीम का हुआ ऐलान, करुण नायर की एंट्री, देवदत्त पडिक्कल को भी मौका
