Sitanshu Kotak on Gautam Gambhir: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम (Team India) को साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के सामने 30 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका की टीम ने 124 रनों का लक्ष्य जीतने के लिए दिया था, लेकिन भारतीय टीम 93 रनों पर आलआउट हो गई और अंत में टीम इंडिया को 30 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
भारतीय टीम के हार का जिम्मेदार कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को माना गया था, लेकिन अब भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक (Sitanshu Kotak) ने भारत के हार की असली वजह बताई है. भारत की हार के गुनाहगार के बारे में बताते हुए बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने इस बारे में क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.
Gautam Gambhir ने खुद ली टीम के हार की जिम्मेदारी
भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले बड़ा खुलासा किया है. सितांशु कोटक ने कहा कि
“देखिए, पिछले मैच के विकेट के बारे में गौतम ने कहा था कि उन्होंने सारा दोष अपने ऊपर ले लिया. कोलकाता मैच में जो हुआ, एक दिन बाद ऐसा लगा जैसे मैदान टूट रहा है. थोड़ी सी मिट्टी (जो गेंद लगने के बाद ऊपर आ गई) थी. आप सभी इसे देख सकते हैं. इसकी उम्मीद नहीं थी. अगर स्पिन की उम्मीद थी भी, तो वह तीन दिन बाद या तीसरे दिन शाम को हुई. कभी मौसम, तो कभी क्यूरेटर भी ऐसा नहीं चाहते थे. मैं सच कह रहा हूं. कोई नहीं चाहता था कि ऐसा हो.”
पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद गौतम गंभीर ने कही थी ये बात
भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद कहा कि
“मैं अब भी मानता हूं कि विकेट कैसा भी हो, 123 (124) का लक्ष्य चेज़ किया जा सकता था और मुझे लगा कि अगर आप अपना सिर नीचे रखने को तैयार हैं, आपके पास एक ठोस डिफ़ेंस है, और आपके पास धैर्य है, तो आप निश्चित रूप से रन बना सकते हैं.”
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि
“यह शायद ऐसा विकेट नहीं है, जहां आप बहुत फ़्लैंबॉयंट (आक्रामक) हो सकें, जहां आप बड़े शॉट खेल सकें, लेकिन अगर आप सिर झुकाकर खेलने को तैयार हैं, तो यह निश्चित रूप से ऐसा विकेट है जहां आप रन बना सकते हैं.”
ALSO READ: साउथ अफ्रीका ए के लिए शानदार प्रदर्शन का ईशान किशन को मिला ईनाम, वापसी के साथ ही मिली टीम की कप्तानी
