Posted inक्रिकेट, न्यूज

साउथ अफ्रीका ए के लिए शानदार प्रदर्शन का ईशान किशन को मिला ईनाम, वापसी के साथ ही मिली टीम की कप्तानी

Ishan Kishan Team India
साउथ अफ्रीका ए के लिए शानदार प्रदर्शन का ईशान किशन को मिला ईनाम, वापसी के साथ ही मिली टीम की कप्तानी

Ishan Kishan: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की अनऑफिसियल वनडे सीरीज अभी हाल ही में खेली गई है. इस वनडे सीरीज के पहले और दूसरे मैच में भारतीय टीम (Team India) ने शानदार तरीके से जीत हासिल की, लेकिन तीसरे वनडे में टीम इंडिया की बल्लेबाजी लाइन पूरी तरह से लड़खड़ा गई और भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा.

हालांकि इस दौरान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया. ईशान किशन ने इस दौरान 53 रनों की तेज तर्रार पारी खेली थी. ईशान किशन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बोर्ड ने कप्तानी देने का फैसला किया है.

Ishan Kishan को मिली कप्तानी

ईशान किशन (Ishan Kishan) को उनके शानदार प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए झारखंड टीम की कमान सौंपी गई है. ईशान किशन, सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट 2025 में झारखंड टीम की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं. ये टूर्नामेंट भारत की घरेलू टीमों के बीच 26 नवंबर से 18 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. इस दौरान ईशान किशन झारखंड की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड की टीम अपना पहला मैच दिल्ली के खिलाफ खेलेगी. इस टूर्नामेंट में उनके कप्तान बनाए जाने के बाद ये साफ है कि उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल है. ईशान किशन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 28 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज का प्रदर्शन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे.

Ishan Kishan के पास टीम इंडिया में वापसी का है सुनहरा मौका

ईशान किशन ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग के दौरान घरेलू क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था और टीम इंडिया में भी उनकी वापस पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. हालांकि अब वो घरेलू टूर्नामेंट में लगातार खेल रहे हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

ईशान किशन को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बतौर कप्तान मौका दिया जा रहा है, ऐसे में उनके पास इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करके वापसी का सुनहरा मौका है. भारत में इस साल टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन होना है और ऐसे में अगर वो इस घरेलू टी20 टूर्नामेंट में रनों का अंबार लगाने में सफल रहते हैं, तो उनके लिए टीम इंडिया में वापसी का रास्ता साफ हो जाएगा.

ALSO READ: भारत को मिला नया वनडे कप्तान, गिल, हार्दिक और श्रेयस अय्यर बाहर, रोहित-विराट की जगह बरकार, ईशान की हुई वापसी

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...