Posted inक्रिकेट, न्यूज

इडेन गार्डन की स्पिन पिच पर हारने के बाद अब गुवाहटी के पिच की पहली झलक आई सामने, टीम इंडिया में डर का माहौल

Team India
इडेन गार्डन की स्पिन पिच पर हारने के बाद अब गुवाहटी के पिच की पहली झलक आई सामने, टीम इंडिया में डर का माहौल

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज टीम इंडिया (Team India) की मेजबानी में खेला जा रहा है. इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच कोलकाता के इडेन गार्डन में खेला गया, जहां टीम इंडिया को 30 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा और भारतीय टीम अब इस सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी है.

वहीं अब इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है, इसके लिए टीम इंडिया (Team India) गुवाहटी पहुंच चुकी है, पहले टेस्ट मैच में भारतीय कोच और टीम मैनेजमेंट पिच को सही से पढ़ नही सके थे, इसी वजह से भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा था, वहीं अब बरसापारा स्टेडियम की पिच भी सामने आ गई है.

दूसरे टेस्ट मैच से पहले पिच ने सभी को हैरान किया

कोलकाता में ईडन गार्डन्स की पिच ने पहले दिन तेज गेंदबाजों को मदद की थी, इसके बाद से पिच स्पिनर्स की मददगार हो गई थी, जिसकी वजह से टीम इंडिया के बल्लेबाजों को इस पिच पर बल्लेबाजी करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम को इस मैदान पर 1 बल्लेबाज की कमी साफ खली थी, क्योंकि भारतीय कप्तान शुभमन गिल पहले ही चोटिल हो गए थे.

गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम की पिच की पहली झलक सामने आई है, जिसमे साफ दिख रहा है कि पिच लाल मिट्टी से तैयार की गई है. लाल मिट्टी की पिच स्पिनर्स की मददगार होती है, ऐसे में सबसे बड़ी मुसीबत टीम इंडिया के सामने स्पिन को लेकर होने वाली है, क्योंकि भारतीय बल्लेबाज स्पिन के सामने बेबस दिखे हैं.

4 स्पिनर्स और 2 तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी Team India

गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम की पिच देखने के बाद ये साफ है कि भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कहने पर ही स्पिन ट्रैक तैयार की जा रही है और वो भारतीय बल्लेबाजों को हर हाल में स्पिन के खिलाफ बेहतर खेलने के लिए तैयार करना चाहते हैं. अब टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग 11 की बात करें तो पिच को देखते हुए भारतीय टीम एक बार फिर 3 स्पिनर्स और 2 तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है.

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) कोलकाता टेस्ट मैच के दौरान भारत की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद टीम इंडिया (Team India) के लिए इस मैच में वापसी करना मुश्किल हो गया था, भारतीय टीम ने दोनों पारियों में 10 बल्लेबाजों के साथ ही खेला था. शायद टीम इंडिया के हार की सबसे बड़ी वजह यही रही, क्योंकि टीम इंडिया ने इस मैच को मात्र 30 रनों से गंवाया था.

ALSO READ: पाकिस्तानी गेंदबाज से कैमरे के सामने हरभजन सिंह ने मिलाया हाथ, नाराज भारतीय फैंस ने दिखाया गुस्सा

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...